2 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 138 अंकों की गिरावट के साथ 9431 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान इंफोसिस 4.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 1118 रुपये पर आ गया। डीएलएफ और ओएनजीसी के शेयरों में करीबन 4 फीसदी की कमजोरी आयी और इनके शेयर क्रमशः 282 रुपये व 643 रुपये पर आ गये।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 3 फीसदी लुढ़क कर 270 रुपये पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक और हिंडाल्को के शेयरों में 2.7 फीसदी की गिरावट आयी और इनके शेयर क्रमशः 429 रुपये व 49 रुपये पर आ गये। इसके अलावा लार्सन ऐंड टुब्रो, जयप्रकाश एसोसिएट्स, बीएचईएल, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टरलाइट और विप्रो के शेयरों में करीबन 2.5-2.5 फीसदी गिरावट दर्ज की गयी।
वहीं दूसरी ओर मारूति 2.4 फीसदी की तेजी के साथ 514 रुपये पर पहुंच गया और सत्यम 2 फीसदी चढ़कर 138 रुपये पर पहुंच गया।