सेंसेक्स के कारोबार में बिकवाली का दबाव साफ देखा जा सकता है, और अब 11 बजकर 28 मिनट पर सूचकांक 134 अंकों की गिरावट लेकर 8191 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह सेंसेक्स 67 अंकों की गिरावट लेकर 8259 के स्तर पर खुला।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान हिंदुस्तान युनिलीवर साढ़े चार फीसदी की कमजोरी लेकर 214 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आईटीसी और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर लगभग साढ़े तीन फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 159 रुपये व 67 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और सन फार्मा के शेयर 2.8 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमशः 440 रुपये व 994 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। एसबीआई, टीसीएस और स्टरलाइट के शेयर 2.3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 919 रुपये, 470 रुपये व 244 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। हिंडाल्को, रिलायंस और विप्रो के शेयर 2-2 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमशः 39 रुपये, 1147 रुपये व 209 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी 2-2 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 590 रुपये व 264 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि एचडीएफसी 2.5 फीसदी की तेजी लेकर 1253 रुपये पर कारोबार कर रहा है, और ग्रासिम 1.3 फीसदी चढ़कर 1422 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। अब तक कुल 1844 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1082 लुढ़के, 689 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।