भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बुलंदियों पर पहुंच गया। बड़े निजी बैंकों के शेयरों में जोरदार तेजी के दम पर भारतीय शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स पहली बार 78,000 के आंकड़े को पार कर गया वहीं निफ्टी भी 23,700 के ऊपर पहुंचने में कामयाब रहा।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 78,105 के शिखर तक पहुंचा और अंत में 712 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78,053 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23,735.5 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद 183 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,721 पर बंद हुआ।
लेकिन, व्यापक बाजार सूचकांक बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट आई। कारोबार के अंत में ये क्रमशः 0.26 प्रतिशत और 0.03 प्रतिशत नीचे बंद हुए। हालांकि, बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन शानदार रहा। निफ्टी बैंक सूचकांक 52,000 के आंकड़े को पार कर 52,746.5 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। बैंकिंग सूचकांक 1.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
मंगलवार के तेजी भरे कारोबार के पीछे तीन प्रमुख कारण रहे:
पहला कारण था जून F&O एक्सपायरी का नजदीक होना। नई सरकार बनने से सुधारों को लेकर सकारात्मक रुख और उसके 100 दिन के एजेंडे पर फोकस की उम्मीद के चलते कारोबारियों ने फ्यूचर्स और ऑप्शन्स में तेजी का रुख अपनाया।
निफ्टी पुट-कॉल रेश्यो (पीसीआर) 1 से ऊपर था जो कॉल लिखने के मुकाबले ज्यादा पुट लिखे जाने का संकेत देता है और जुलाई सीरीज में स्टॉक फ्यूचर्स के मजबूत रोलओवर से भी बाजार में तेजी का माहौल बना।
दूसरा कारण रहा निजी बैंकों की बढ़त। पिछले कुछ समय से सरकारी बैंकों के मुकाबले पिछड़ रहे निजी बैंकों के शेयर फिर निवेशकों की पसंद बन गए। बैंकिंग शेयरों का बेंचमार्क इंडेक्स पर काफी असर होता है, इसलिए इन शेयरों में तेजी आने से सीधे तौर पर सेंसेक्स और निफ्टी ऊपर चढ़े। एक्सिस और एचडीएफसी बैंक में करीब 3 प्रतिशत की तेजी आई वहीं आईसीआईसीआई बैंक में भी 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई।
तीसरा कारण रहा कि केंद्र में नई सरकार बनने के बाद से विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने अपने शेयरों (Short Selling) को वापस खरीद लिया है और तेजी से इंडेक्स फ्यूचर्स में लंबी पोजीशन बना रहे हैं।
24 जून तक, FII का नेट लॉन्ग इंडेक्स फ्यूचर्स में 1.44 पर पहुंच गया जो दो महीने से भी ज्यादा समय में सबसे ऊंचा स्तर है। पिछले लगातार सात कारोबारी सत्रों में FII इंडेक्स फ्यूचर्स में शुद्ध लिवाल रहे हैं। उन्होंने निफ्टी, बैंक निफ्टी और अन्य सहित इंडेक्स फ्यूचर्स में लगभग 1.83 लाख का इजाफा किया है।
आगे क्या हो सकता है (आउटलुक):
टेक्निकली, ऐसा लगता है कि NSE निफ्टी डेली चार्ट पर सुपर ट्रेंड लाइन रेजिस्टेंस को 23,850 के आसपास पार करने की राह पर है; इसके ऊपर इंडेक्स 24,000 के पार भी जा सकता है। BSE सेंसेक्स 78,150 के स्तर पर एक महत्वपूर्ण फिबोनैचि रेजिस्टेंस के करीब पहुंच रहा है। आने वाले साल में और तेजी के लिए इसे पार करना होगा।