सेंसेक्स के कारोबार में सुबह से लगातार जारी गिरावट का सिलसिला बरकरार है और 1 बजकर 51 मिनट पर सेंसेक्स 102 अंकों की गिरावट के साथ 9584 के स्तर पर आ गया। साथ ही निफ्टी 36 अंक लुढ़क कर 2933 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान सत्यम कंम्प्यूटर्स 7.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 130 रुपये पर आ गया। टाटा मोटर्स 7 फीसदी लुढ़क कर 163 रुपये पर आ गया। डीएलएफ 3.6 फीसदी की गिरावट के साथ 291 रुपये पर आ गया।
जयप्रकाश एसोसिएट्स और आईटीसी के शेयरों में 3.3 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 76 रुपये व 172 रुपये पर आ गये। इसके अलावा रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, टाटा स्टील और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में भी 2.9 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर भाव क्रमशः 572 रुपये, 215 रुपये व 210 रुपये पर आ गये।
टीसीएस के शेयर 2.4 फीसदी लुढ़क कर 488 रुपये पर आ गये। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में 1.9 फीसदी की गिरावट रही और यह 285 रुपये पर आ गया, जबकि विप्रो 2.1 फीसदी की तेजी के साथ 248 रुपये पर पहुंच गया।
रैनबैक्सी 2 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 218 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा एसबीआई 1.4 फीसदी की मजबूती के साथ 1281 रुपये पर पहुंच गया और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1.1 फीसदी चढ़कर 431 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही बीएचईएल के शेयरों में 1 फीसदी की तेजी रही और यह 1379 रुपये पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान लुढ़कने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। अब तक कुल 2312 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1443 लुढ़के, 790 बढ़े और 79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
