facebookmetapixel
DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?

118 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

Last Updated- December 08, 2022 | 11:01 AM IST

वैश्विक शेयरों बाजारों में आई गिरावट के बाद बीएसई सूचकांक सेंसेक्स भी 61 अंकों की कमजोरी के साथ 9626 के स्तर पर खुला।
सेंसेक्स आज 151 अंकों के संकीर्ण दायरे में कारोबार करता रहा, जिसके तहत सूचकांक नीचे में 9502 अंकों पर आया और ऊपर में 9653 अंकों पर पहुंचा। अंततः सेंसेक्स 118 अंकों की गिरावट के साथ 9569 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के कारोबार में आज रियल्टि, ऑटो और टेक्नोलॉजी सूचकांकों में सबसे अधिक गिरावट रही। सेंसेक्स के कारोबार में आज लुढ़कने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। आज के कारोबार में कुल 2509 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1505 लुढ़के, 911 चढ़े और 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वहीं राष्ट्रीय शेयर बाजार का सूचकांक निफ्टी 52 अंकों की गिरावट के साथ 2917 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में जिन शेयरों में गिरावट रही…
टाटा मोटर्स 8.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 160 रुपये पर बंद हुआ। टीसीएस 4.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 478 रुपये पर बंद हुआ। विप्रो 4.3 फीसदी लुढ़क कर 232 रुपये पर बंद हुआ।
एसीसी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक की कंमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 465 रुपये, 278 रुपये व 207 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा सत्यम कंम्प्यूटर्स ने बेहतर रिकवरी की और यह 3.9 फीसदी की गिरावट के साथ 135 रुपये पर बंद हुआ।
भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयरों में 3.1 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 689 रुपये व 172 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा स्टरलाइट और ओएनजीसी के शेयर 2.7 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 257 रुपये व 670 रुपये पर बंद हुए।
डीएलएफ और ग्रासिम के शेयरों में 2.6 फीसदी की कमजोरी आयी और इनके शेयर क्रमशः 294 रुपये व 1185 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा जयप्रकास एसोसिएट्स 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 77 रुपये पर बंद हुआ, जबकि मारूति सुजुकी के शेयर 2.1 फीसदी की गिरावट के साथ 502 रुपये पर बंद हुए।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में करीबन 2 फीसदी की कमजोरी रही और यह 577 रुपये पर बंद हुआ और टाटा स्टील 1.8 फीसदी लुढ़क कर 217 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा हिंडाल्को, रिलायंस, लार्सन ऐंड टुब्रो और एचडीएफसी के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स में जिन शेयरों में बढ़त रही…
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 3.3 फीसदी चढ़कर 441 रुपये पर बंद हुए और एसबीआई के शेयरों में 1.8 फीसदी की तेजी रही और यह 1286 रुपये पर बंद हुआ।
रैनबैक्सी 1.2 फीसदी की उछाल के साथ 216 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी मामूली तेजी के साथ बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम चार्ट के महारथी…
सत्यम कंम्प्यूटर्स के शेयरों में आज के कारोबार के दौरान 511 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा रिलायंस कैपिटल (148 करोड़ रुपये), रिलायंस (143 करोड़ रुपये), डीएलएफ (142 करोड़ रुपये) और एज्युकॉम्प सॉल्यूशंस (139 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
वहीं वॉल्यूम चार्ट में भी सत्यम कंम्प्यूटर्स शीर्ष पर रहा, जिसके करीबन 4.04 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ। इसके अलावा यूनीटेक (3.28 करोड़), सुजलॉन (1.44 करोड़), कैल्स रिफाइनीरीज (1.35 करोड़) और रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (1.11 करोड़) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।

First Published - December 24, 2008 | 4:29 PM IST

संबंधित पोस्ट