वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बाद बीएसई का बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स 3 अंक की बढ़त लेकर 8906 अंकों के स्तर पर फ्लैट खुला। थोड़ी ही देर बाद बैंकिंग शेयरों में हुई भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स 8788 अंकों के निचले स्तर पर लुढ़क गया।
हालांकि, इसके पश्चात चुनिंदा शेयरों में हुई लिवाली के बाद सूचकांक में सुधार देखा गया। फरवरी डेरिवेटिव की आज एक्सपायरी होने के चलते कारोबार के अंतिम सत्र में शॉर्ट-कवरिंग की जबरदस्त लहर देखी गई।
मसलन सेंसेक्स पॉजिटीव जोन में आ गया और 8989 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। अंततः सेंसेक्स 60 अंकों की बढ़त लेकर 8962 (प्रोविजिनल) के स्तर पर बंद हुआ।