facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

सेंसेक्स 140 अंक टूटा, निफ्टी 18,650 के करीब, मेटल शेयरों में बढ़त

Last Updated- December 05, 2022 | 10:11 AM IST
market today

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 5 दिसंबर को शेयर बाजार फ्लैट खुला।शुरुआती कारोबार में बाजार पर दबाव दिख रहा है। सेंसेक्स में 140 अंकों से अधिक की गिरावट है और यह 62700 के स्तर पर है। निफ्टी 27 अंकों की गिरावट के साथ 18668 के स्तर पर है। वहीं  मेटल्स शेयरों में बढ़त देखी जा रही है।  

वहीं शुक्रवार को, अमेरिका में बाजारों में दिन भर की उलट-फेर के बाद बाजार सुस्ती के साथ बंद हुआ। डॉव जोंस सिर्फ 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। जबकि एसएंडपी 500 में 0.1 फीसदी और नैस्डैक 0.2 फीसदी गिरावट देखी गई।  

आज घरेलु और अमरीकी बाजारों में PMI डाटा पर नजर बानी रहेगी। OPEC+ ने रविवार को घोषणा कि की वो नवंबर से 2023 के अंत तक, प्रति दिन 2 मिलियन बैरल तेल उत्पादन को कम करने की अपनी मौजूदा नीति पर टिके रहेगा। 

वहीं दूसरी तरफ, आज सुबह Brent crude futures 2 फीसदी के साथ 87 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।

खबरों के लिहाज से आज निम्न शेयरों पर बनाए रखें नजर- 

Indus Towers:

मोबाइल टावर ऑपरेटर ने डिबेंचर के जरिए 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है। सूत्रों के मुताबिक इन बॉन्ड्स की मैच्योरिटी दो से तीन साल के बीच थी। कंपनी के 7 दिसंबर को आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) द्वारा रेपो दर के फैसले से इस पर कोई योजना बना सकती है। 

ONGC, OIL India:

किरीट पारिख समिति, जिसने राज्य के स्वामित्व वाले उत्पादकों के पुराने क्षेत्रों से बनाई जाने वाली प्राकृतिक गैस के लिए एक न्यूनतम और उच्चतम मूल्य की सिफारिश की है, उसने भी ओएनजीसी और ओआईएल को पुराने क्षेत्रों से जोड़े गए किसी भी नए गैस उत्पादन के लिए 20 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान करने का समर्थन किया है।

Hatsun Agro Products: 

कंपनी के बोर्ड ने करीब 71.85 लाख इक्विटी शेयर जारी कर 301 करोड़ रुपये तक के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है। कंपनी ने राइट्स इश्यू एंटाइटेलमेंट को 1:30 के अनुपात में निर्धारित किया है, यानी एक शेयरधारक द्वारा रखे गए प्रत्येक 30 शेयरों के अधिकारों पर एक शेयर। शेयरधारक की आगामी पात्रता के लिए रिकॉर्ड तिथि 08 दिसंबर है। राइट्स इश्यू 19 दिसंबर से 09 जनवरी तक खुला रहेगा। 

Inox Green Energy Services:

हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी ने सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए 6.92 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में 7.41 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। Q2FY23 में कुल आय 3.7 प्रतिशत बढ़कर 65.53 करोड़ रुपये थी।

FMCG:

त्योहारी सीजन के बाद गति में कमी के कारण नवंबर में ग्रामीण मांग में गिरावट की खबरों के बीच एफएमसीजी से संबंधित शेयर फोकस में हो सकते हैं। 

 Shriram Finance:

पूर्व में श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के नाम से जानी जाने वाली कंपनी ने समूह के पुनर्गठन के बाद एक शीर्ष-स्तरीय बदलाव किया है। ओडिशा कैडर के पूर्व सिविल सेवा अधिकारी जुगल किशोर महापात्र को 5 दिसंबर से नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। महापात्र एस लक्ष्मीनारायणन का स्थान लेंगे, जिन्होंने लगभग नौ वर्षों तक अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, और पहले चार वर्षों के लिए एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में कार्य किया।

Adani Ports:

केरल सरकार ने शुक्रवार को केरल उच्च न्यायालय  में कहा कि उसे तिरुवनंतपुरम में निर्माणाधीन विझिंजम बंदरगाह पर केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने में कोई आपत्ति नहीं है, जो हाल ही में काम को रोकने वाले हिंसक विरोधों से प्रभावित था। 

Tech Mahindra:

आईटी प्रमुख ने काहिरा में एक वैश्विक वितरण केंद्र स्थापित करने के लिए मिस्र की एजेंसी (ITIDA) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। ये सुविधा दूरसंचार, तेल और गैस, बीएफएसआई, ऊर्जा और उपयोगिताओं और सार्वजनिक क्षेत्र में फर्म के ग्राहकों की सेवा करेगी।

SBI:

बिजली और सड़कों जैसे क्षेत्रों में परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए, राज्य द्वारा संचालित बैंक ने बुनियादी ढांचा बांड के अपने पहले मुद्दे के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये जुटाए। 10 साल के पेपर पर कूपन 7.51 प्रतिशत या सरकारी बेंचमार्क बॉन्ड पर उपज से लगभग 17 आधार अंक ऊपर तय किया गया था।

Maruti:

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा है कि वह अगले महीने से अपने मॉडलों की कीमतों में वृद्धि करेगी, जो समग्र मुद्रास्फीति और हाल की नियामक आवश्यकताओं से प्रेरित लागत दबाव में वृद्धि के कारण होगी।

Quint Digital Media:

राइट्स इश्यू के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कंपनी ने 07 दिसंबर को अपने बोर्ड की बैठक निर्धारित की है।

Stocks in F&O ban:

Delta Corp, Indiabulls Housing Finance and PNB आज बैन पीरियड में हैं।

First Published - December 5, 2022 | 10:11 AM IST

संबंधित पोस्ट