शेयर बाजार मंगलवार को भी गिरावट लेकर खुला और दिन भर ही मंदड़ियों की ही गिरफ्त में रहा।
हालांकि दोपहर बाद कुछ सुधार आने से गिरावट कुछ घट गई और सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से करीब 250 अंक सुधर कर बाजार बंद हुआ। हालांकि सेंसेक्स 16 हजार से नीचे रहा और निफ्टी भी 4700 से कुछ ऊपर रहा।
कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 15,962 अंकों पर रहा जबकि निफ्टी 24 अंक गिरकर 4716 अंकों पर रहा। सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 4.1 फीसदी फिसलकर 841 रुपये पर बंद हुआ जबकि रिलायंस इंफ्रा. 3.9 फीसदी गिरकर 1125 रुपए पर रहा। इसके अलावा सत्यम 3.6 फीसदी गिरकर 500 पर, बीएचईएल और एचडीएफसी 3-3 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 1548 और 2459 रुपए पर बंद हुए।
जयप्रकाश एसोसिएट्स भी 2.6 फीसदी गिरकर 206 रुपए पर रहा जबकि एल ऐंड टी 2.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 2849 रुपए पर रहा। एचडीएफसी बैंक 1.8 फीसदी गिरकर 1282 पर, इंफोसिस 1.4 फीसदी गिरकर 1922 पर रहा। इसके अलावा एनटीपीसी, टाटा स्टील, और ग्रासिम भी करीब 0.7 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुए।
सेंसक्स के चढ़ने वाले शेयरों में एसीसी 3.7 फीसदी चढ़कर 649 पर और रैनबैक्सी 3 फीसदी बढ़कर 530 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा डीएलएफ और विप्रो भी 2.6-2.6 फीसदी की बढ़त लेकर क्रमश: 582 और 508 रुपए पर बंद हुए। रिलायंस 2.2 फीसदी चढ़ा और 2407 रुपए पर पहुंचा। टाटा मोटर्स, सिपला, हिंडाल्को और ओएन-जीसी भी तेजी लेकर बंद हुए।
अरिहंत कैपिटल के हेड टेक्निकल एनालिस्ट राजेश पलविया के मुताबिक बुधवार को निफ्टी शुरुआत में 4720-4730 के दायरे में रह सकता है और यह बढ़त बनी रहती है तो यह 4740 पर और फिर 4775-4800 के दायरे में पहुंच सकता है। नीचे में यह 4675 पर गया तो 4650-4625 के दायरे में पहुंच सकता है।
सेक्टरों की बात करें तो करीब करीब सभी सेक्टरों में कमजोरी रही। पावर इंडेक्स 2.64 फीसदी गिरा जबकि कैपिटल गुड्स सेक्टर में 2.24 फीसदी की गिरावट रही। इसके अलावा आईटी में 1.49 फीसदी और बैंकेक्स में 0.77 फीसदी की गिरावट देखी गई। रियालिटी में कुछ खरीदारी आई और इसका इंडेक्स 0.3 फीसदी की मामूली गिरावट लेकर बंद हुआ।