बाजार की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मुझे नए फंडों में निवेश करना चाहिए या पहले से वर्तमान फंडों (पुराने) में? – राज
हमेशा ही पहले से वर्तमान वैसे फंडों में निवेश करने की सलाह दी जाती है जिसके प्रदर्शन का इतिहास बढ़िया हो। अच्छी रेटिंग वाले फंडों में सिप (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) मार्ग से निवेश करें। सिप की तकनीक दीर्घावधि में लागत को कम करने में मदद करता है।
अगर मैं म्युचुअल फंडों में ऑनलाइन निवेश करता हूं तो क्या यूनिटों का आवंटन उस समय के मूल्यानुसार तत्काल कर दिया जाता है? अगर नहीं तो मुझे यूनिट किस मूल्य पर और कब आवंटित किए जाएंगे? – संजीव
अगर आप म्युचुअल फंडों में फंड हाउस या किसी ब्रोकर की वेबसाइट के माध्यम से निवेश करते हैं तो आपको वेबसाइट पर दर्शाये गए कट-ऑफ समय का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप कट-ऑफ के समय से पहले लेन-देन करते हैं तो आपको उसी दिन के शुध्द परिसंपत्ति मूल्यों (एनएवी) के मुताबिक यूनिटों का आवंटन किया जाएगा नहीं तो अगले व्यावसायिक दिन के एनएवी पर यूनिट मिल पाएंगे।
सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) के लिए कौन सा फंड सबसे अच्छा है? -साईदेव साहू
विभिन्न फंड (इक्विटी और ऋण) सिप मार्ग से निवेश करने की पेशकश करते हैं। आप कुछ अच्छी रेटिंग वाले इक्विटी और ऋण फंडों का चयन कर सकते हैं जिसका प्रदर्शन पिछले कुछ वर्षों में बेहतर रहा हो। एचडीएफसी टॉप 200, बिड़ला फ्रंटलाइन इक्विटी या फिर एसबीआई मैग्नम मल्टिप्लायर प्लस इक्विटी के बेहतर चुनाव हो सकते हैं। ऋण के लिए आप एबीएन एमरो फ्लेक्सी डेट, कोटक फ्लेक्सी डेट या आईसीआईसीआई प्रू लॉन्ग टर्म में से किसी का चयन कर सकते हैं।
मैं तीन वर्ष के लिए एक लाख रुपये का निवेश करना चाहता हूं। मुझे किस म्युचुअल फंड का चुनाव करना चाहिए जिससे मेरा पैसा तीन साल में दोगुना हो जाए? – दीपक सरीन
म्युचुअल फंडों के साथ बाजार का जोखिम संबध्द होता है और वे गारंटीड प्रतिफलों की पेशकश नहीं करते हैं। यद्यपि, आप 15-20 प्रतिशत वार्षिक प्रतिफल की अपेक्षा कर सकते हैं। आक्रामक होकर निवेश करना चाहते हैं तो आप अच्छी रेटिंग वाले मिड-कैप फंडों का चुनाव कर सकते हैं। रिलायंस ग्रोथ, सुंदरम सेलेक्ट मिडकैप या फिर बिड़ला मिडकैप में से किसी फंड का चयन किया जा सकता है।
मैं सिप के माध्यम से प्रति महीने 60,000 रुस्पये का निवेश कर रहा हूं। एक करोड़ रुपये की लक्ष्य प्राप्ति के लिए मुझे कितने समय तक निवेश करते रहना चाहिए? – विवेक मनचंदा
यह मान कर कि आपको इक्विटी विशाखित फंडों से सालाना 20 प्रतिशत का प्रतिफल मिलेगा, एक करोड़ रुपये की लक्ष्य प्राप्ति में सात वर्षों का समय लगेगा।
मेरा निवेश फ्रैंकलिन एशियन इक्विटी फंड में है जिसमें सिप के माध्यम से निवेश करता हूं। मैं प्रति माह 5,000 रुपये का निवेश कर रहा हूं। क्या मुझे निवेश जारी रखना चाहिए? – एनपी पाटिल
इस फंड को वर्ष 2007 के दिसंबर महीने में लांच किया गया था और इसके प्रदर्शन का इतनी जल्दी आकलन नहीं किया जा सकता। अगर आप सिप के मार्ग से निवेश कर रहे हैं तो बेहतर होगा कि किसी सतत खुले फंड में निवेश करें जिसकी रेटिंग अच्छी हो और जिसके प्रदर्शन का इतिहास बढ़िया हो।
कृपया सलाह सबसे अच्छे फंड की सलाह दें जो पांच-छह वर्षों बाद मुझे 40-50 प्रतिशत का प्रतिफल दे सके। – आर श्रीनिवास
भविष्य के प्रतिफल की भविष्यवाणी करना काफी कठिन है लेकिन आप निवेश के लिए कुछेक पांच सितारा या चार सितारा रेटिंग वाले इक्विटी विशाखित फंड का चयन कर सकते हैं। रिलायंस विजन, एचडीएफसी टॉप 200, बिड़ला फ्रंटलाइन इक्विटी या सुंददरम सेलेक्ट फोकस कुछ बेहतर चुनाव हो सकते हैं। इन फंडों का प्रदर्शन बीते दिनों में लगातार बढ़िया रहा है।
मैंने बिड़ला सनलाइफ यूलिप की गोल्ड प्लस-2 योजना में निवेश किया है। क्या मेरा निर्णय सही है? – अरुण श्रीवास्तव
उच्च शुल्कों की वजह से यूलिप में निवेश करने को हम स्मार्ट इन्वेस्टमेंट नहीं कह सकते। दीर्घावधि में ये शुल्क आपके प्रतिफल को कम कर देते हैं। अब अगर आपने निवेश कर ही डाला है तो तीन वर्षों तक उसे जारी रखना अनिवार्य ही समझिए। तीन साल बाद अपने फंड का मूल्य देखिए फिर कोई निर्णय लीजिए।
मैं 10 इक्विटी योजनाओं में से प्रत्येक में सिप मार्ग से मासिक 2,000 रुपये का निवेश करना चाहता हूं। कृपया मुझे कुछ योजनाओं की सलाह दें। – रामानंद
20,000 रुपये के सिप को 10 भिन्न-भिन्न फंडों में नहीं बांटा जाना चाहिए। फंडों की अधिक संख्या से अतिविशाखण होता है जिससे पोर्टफोलियो को ट्रैक करना कठिन हो जाता है। अधिकतम चार या पांच फंडों का चयन कीजिए। कोटक30, एचडीएफसी इक्विटी, सुंदरम सेलेक्ट फोकस या एसबीआई मैग्नम मल्टिप्लायर प्लस कुछ अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
ईएलएसएस (इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम) के प्रतिफल विशाखित इक्विटी म्युचुअल फंडज्ञें की तुलना में कम क्यों होते हैं? कुछ अच्छे और आक्रामक तथा मध्यम दर्जे के विशाखित म्युचुअल फंडों की सलाह दें। – जितेन
इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) किसी भी अन्य इक्विटी विशाखित फंडों की तरह ही होते हैं जिनकी लॉक-इन अवधि तीन वर्षों की होती है। दोनों वर्गों के पिछले एक साल का प्रतिफल लगभग 20 प्रतिशत का रहा है। मध्यम दर्जे की जोखिम वाले फंडों में मैग्नम टैक्स गेन, फ्रैंकलिन इंडिया टैक्स शील्ड या बिड़ला सनलाइफ टैक्स रिलीफ 96 का चयन किया जा सकता है। आईसीआईसीआई प्रू टैक्स सेवर, सहारा टैक्स गेन और प्रिंसिपल टैक्स सेविंग आक्रामक फंडों में शामिल हैं।
मैं अगले 20 वर्षों के लिए म्युचुअल फंडों में प्रति माह 3,000 रुपये का निवेश करना चाहता हूं। कृपया बताएं कि कौन सा फंड सबसे बेहतर रहेगा? – नैन्सी मैथ्यू
इक्विटी फंडों में निवेश करने की सबसे अच्छी तकनीक सिप है क्योंकि इस माध्यम से यूनिटों की खरीदारी औसत मूल्य पर करने में मदद मिलती है। सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले अच्छी रेटिंग के फंडों जैसे एचडीएफसी इक्विटी, सुंदरम सेलेक्ट फोकस, बिड़ला फंटलाइन इक्विटी या कोटक 30 में से किसी का चयन कीजिए।
रिलायंस ग्रोथ फंड का भविष्य कैसा है? क्या मैं इसमें दीर्घावधि के लिए निवेश बनाए रख सकता हूं? – देवेंदर
रिलायंस ग्रोथ को पांच सितारा रेटिंग दी गई है। यह एक आक्रामक मिड-कैप फंड है जिसका ट्रैक रिकॉर्ड भी बढ़िया है। अगर आप अधिक जोखिम उठा सकते हैं तो इस फंड में दीर्घावधि के लिए निवेश कर सकते हैं।
मुझे 1.3 लाख रुपये का निवेश एक साल के लिए करना है। कृपया फंड के बारे में सुझाव दें। – यू आर सिंह
एक साल की अवधि के लिए इक्विटी फंडों में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। इतने कम समय के लिए आप किसी अच्छे रेटिंग वाले ऋण फंड जैसे कोटक फ्लेक्सी डेट या आईसीआईसीआई प्रू लांग टर्म पर विचार कर सकते हैं।
मैं एक ही बार में 10 लाख रुपये का निवेश करना चाहता हूं। कृपया मुझे इस बारे में सलाह दें। – राजेन्द्र मित्तल
अगर आप एकमुश्त निवेश करनाचाहते हैं तो लिक्विड फंड जैसे एचडीएफसी कैश मैनेजमेंट सेविंग या टाटा लिक्विड में निवेश कीजिए। इन फंडों से विशाखित इक्विटी फंडों जैसे एचडीएफसी इक्विटी या टाटा प्योर इक्विटी फंडों में सिप की की शुरुआत कीजिए।