facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Update: आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25800 के पारक्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्स

Northern Arc Capital IPO का दूसरा दिन: सब्सक्रिप्शन में तेजी, GMP 67% बढ़ा

Northern Arc Capital IPO: खुदरा निवेशकों की जोरदार हिस्सेदारी से यह इश्यू इतनी बड़ी सफलता की ओर बढ़ रहा है

Last Updated- September 17, 2024 | 3:25 PM IST
Upcoming IPO

Northern Arc Capital के IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इस इश्यू को 2,08,68,467 शेयरों के मुकाबले 11,95,44,003 शेयरों के लिए बोली मिली है, जिससे यह अब तक 5.73 गुना ओवरसब्सक्राइब हो चुका है। खुदरा निवेशकों की जोरदार हिस्सेदारी से यह इश्यू इतनी बड़ी सफलता की ओर बढ़ रहा है, जिन्होंने 8.51 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई है।

249-263 रुपये के प्राइस बैंड पर उपलब्ध Northern Arc Capital के IPO को गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) से 6.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित हिस्से में केवल 0.03 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है। यह जानकारी NSE के आंकड़ों के अनुसार है।

इस बीच, Northern Arc Capital के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार बढ़ रहा है। कंपनी के शेयर 178 रुपये के GMP पर ट्रेड कर रहे हैं, जो इश्यू प्राइस के ऊपरी बैंड 263 रुपये से करीब 68% अधिक है। यह निवेशकों के बीच इस सार्वजनिक इश्यू को लेकर उत्साह को दर्शाता है। इसके अलावा, Deven Choksey Research ने भी Northern Arc Capital के इस सार्वजनिक इश्यू को “सब्सक्राइब” रेटिंग दी है।

इस IPO के तहत, Northern Arc Capital 19,011,407 नए शेयर जारी कर रही है और 10,532,320 शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) कर रही है, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी इस इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और आगे उधारी प्रदान करने के लिए करेगी। Kfin Technologies को इस IPO के लिए रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है, जबकि ICICI Securities, Axis Bank और Citigroup Global Markets India इस सार्वजनिक इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

Northern Arc Capital का IPO गुरुवार, 19 सितंबर 2024 को बंद हो जाएगा। सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद, IPO शेयरों का आवंटन शुक्रवार, 20 सितंबर 2024 को तय होने की उम्मीद है। इसके बाद, कंपनी के शेयर सोमवार, 23 सितंबर 2024 को निवेशकों के डिमैट खातों में क्रेडिट किए जाएंगे। Northern Arc Capital के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर मंगलवार, 24 सितंबर 2024 को होने की उम्मीद है।

First Published - September 17, 2024 | 3:25 PM IST

संबंधित पोस्ट