बाजार

SEBI New Rule: सेबी का बड़ा फैसला, 6 नहीं अब 3 दिनों में होगी IPO की लिस्टिंग

सेबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि अब IPO की बोली बंद होने के बाद लिस्टिंग समयसीमा को 'T+6 दिन' के बजाए 'T+3 दिन' कर दिया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 29, 2023 | 10:11 AM IST

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने निवेशकों के लिए अच्छी खबर दी है। अब आईपीओ की लिस्टिंग का समय सेबी ने घटाकर आधा कर दिया है।

सेबी ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि अब IPO की बोली बंद होने के बाद लिस्टिंग समयसीमा को ‘T+6 दिन’ के बजाए ‘T+3 दिन’ कर दिया है।

बता दें कि यहां ‘T’ का मतलब आईपीओ की बोली बंद होने की तारीख है।

मार्केट रेगुलेटर के बयान के अनुसार, सेबी इस नई समयसीमा को दो चरणों में लागू करेगी। पहला 1 सितंबर, 2023 या उसके बाद खुलने वाले आईपीओ के लिए यह स्वैच्छिक होगा। दूसरा, एक दिसंबर, 2023 या इसके बाद के आईपीओ के मामले में यह अनिवार्य होगा।’

सेबी के इस फैसले से यह सुनिश्चित होगा कि कंपनियों के पास IPO के जरिए जुटाई गई पूंजी तेजी से पहुंचे। इसके लागू होने से व्यापार करने में आसानी होगी और निवेशकों को अपने निवेश के लिए जल्द क्रेडिट और लिक्विडिटी का मौका भी मिलेगा।

सेबी ने फैसला बड़े निवेशकों, रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट, ब्रोकर-वितरकों और बैंकों समेत विभिन्न हितधारकों के साथ काफी चर्चा करने के बाद लिया है।

बता दें कि सेबी की बोर्ड मीट‍िंग में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। निदेशक मंडल की इस बैठक में कुल सात प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

इसके साथ ही सेबी (SEBI) ने पारदर्शिता बढ़ाते हुए कुछ कैटेगरी के विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के लिए खुलासा जरूरतों को बढ़ाने का फैसला लिया है।

अभी के नियमों के अनुसार, रजिस्ट्रार बोली खत्म होने के 3 दिन बाद शेयरों का अलॉटमेंट करते हैं । फिर उसे संबंधित स्टॉक एक्सचेंजों के पास मंजूरी के लिए भेजते हैं।

अब SEBI के नए नियम की घोषणा से की नई समयसीमा के तहत, उन्हें अब यह बोली खत्म होने के अगले दिन शाम 6 बजे से पहले करना होगा।
मौजूदा नियम के अनुसार, कंपनियां बोली खत्म होने के 5वें दिन स्टॉक एक्सचेंजों के पास शेयर में ट्रेडिंग की मंजूरी लेने के लिए लिस्टिंग एप्लिकेशन सब्मिट करती हैं। लेकिन अब प्रस्तावित नियम के अनुसार, उन्हें यह बोली खत्म के दूसरे दिन शाम 6:30 बजे तक करना होगा।

First Published : June 29, 2023 | 10:11 AM IST