facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

SEBI ने अदाणी ग्रुप को RPT केस से दी राहत, लेकिन अभी भी दो गंभीर आरोपों की जांच जारी

SEBI ने अदाणी ग्रुप को RPT नियम उल्लंघन के आरोपों से क्लीन चिट दी, लेकिन इनसाइडर ट्रेडिंग और NPS नियमों पर जांच अब भी जारी है

Last Updated- September 19, 2025 | 6:11 PM IST
adani hindenburg
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो: Shutterstock

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों और कुछ अन्य संस्थाओं को रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन (RPT) नियमों के उल्लंघन के आरोपों से फ्री कर दिया है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, ग्रुप के खिलाफ दो अन्य गंभीर आरोपों की जांच अभी भी जारी है। इनमें न्यूनतम सार्वजनिक शेयरहोल्डिंग (NPS) और इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के उल्लंघन के मामले शामिल हैं। 

सूत्रों ने बताया कि इन दोनों जांच को पूरा कर लिया गया है, लेकिन अंतिम आदेश आने में अभी समय लग सकता है। एक सूत्र ने कहा, “इन मामलों को अलग-अलग विभाग देख रहे हैं।” SEBI और अदाणी ग्रुप को भेजे गए सवालों का जवाब खबर लिखे जाने तक नहीं मिला। 

RPT मामले में SEBI का फैसला

गुरुवार को SEBI ने दो आदेश जारी किए, जिनमें हिंडनबर्ग रिसर्च के RPT उल्लंघन के आरोपों को खारिज कर दिया गया। SEBI ने कहा कि अडिकॉर्प एंटरप्राइजेज, माइलस्टोन ट्रेडलिंक्स और रेहवर इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी गैर-समूह संस्थाओं के लेनदेन RPT की श्रेणी में नहीं आते। SEBI के मुताबिक, संबंधित पक्षों द्वारा असंबंधित मध्यस्थों के जरिए किए गए लेनदेन को पुराने लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स (LODR) नियमों के तहत RPT नहीं माना जा सकता। 

Also Read | JSW Energy ₹1,728 करोड़ में टिडोंग पावर प्रोजक्ट को खरीदेगी, 150 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादन

SEBI ने यह भी स्पष्ट किया कि मार्च 2024 में जारी शो-कॉज नोटिस में लगाए गए LODR और फ्रॉडुलेंट ट्रेड प्रैक्टिस नियमों के उल्लंघन के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं मिली। यह जांच सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शुरू की गई थी। अगस्त 2023 में SEBI ने कोर्ट को बताया था कि अदाणी ग्रुप के खिलाफ 24 में से 22 जांच पूरी हो चुकी हैं। बाकी दो मामले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों से जुड़े हैं, जिनमें विदेशी नियामकों और एजेंसियों से जानकारी जुटाने की जरूरत है।

First Published - September 19, 2025 | 6:11 PM IST

संबंधित पोस्ट