facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

Stocks to Watch today: Cipla से लेकर Tata Steel, Meesho और Shriram Fin तक; आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks to Watch today, January 8, 2026:टाटा स्टील से लेकर सिप्ला तक, यहां उन शेयरों की सूची दी गई है जिन पर निवेशकों की नजर रहेगी।

Last Updated- January 08, 2026 | 8:46 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch today, 08 January 2026: एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (8 जनवरी) गिरावट में खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8:20 बजे 50 अंक की गिरावट लेकर 26,175 पर कारोबार कर रहा था। यह प्रमुख बेंचमार्क निफ्टी-50 (Nifty-50) की लाल निशान में ओपन होने का संकेत देता है। इसके अलावा, आज सेंसेक्स फ्यूचर्स की वीकली एक्सपायरी भी है। इससे बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है।

इस बीच, गुरुवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर;

Q3 Results Today

एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (भारत), ईम्को एलेकॉन (भारत), टोयम स्पोर्ट्स और यूरेनस इंफ्रास्ट्रक्चर आज अपने तिमाही नतीजों का एलान करेंगी।

Tata Steel: टाटा स्टील इंडिया ने Q3 अपडेट में बताया कि कंपनी ने 63.4 लाख टन का अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही कच्चा स्टील उत्पादन किया। यह उत्पादन पिछली तिमाही और पिछले साल की तुलना में 12% बढ़ा है। इसकी मुख्य वजह जमशेदपुर और कलिंगनगर प्लांट में ज्यादा उत्पादन रहा। टाटा स्टील नीदरलैंड्स की Q3FY26 में स्टील का उत्पादन 16.8 लाख टन और बिक्री 14 लाख टन रही।

NCL Industries: कंपनी ने Q3 अपडेट में बताया कि Q3FY26 में सीमेंट उत्पादन 6,94,854 मीट्रिक टन रहा, जो सालाना आधार पर 5% ज्यादा है। सीमेंट डिस्पैच 6,93,229 मीट्रिक टन रहा, जबकि पिछले साल यह 6,62,936 मीट्रिक टन था।

Meesho: मीशो की बिजनेस जनरल मैनेजर मेघा अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। दिसंबर में कंपनी की लिस्टिंग के बाद यह पहला सीनियर लेवल इस्तीफा है।

Shriram Finance: कंपनी को अपनी उस योजना पर वोटिंग एडवाइजरी फर्म्स का समर्थन मिला है, जिसमें जापान की MUFG Bank की तरफ से 4.4 अरब डॉलर का निवेश किया जाना है। यह भारत के फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश है। इसके तहत MUFG, कंपनी में 20% हिस्सेदारी लेगी।

Infosys: Infosys ने Cognition के साथ साझेदारी की है, ताकि एडवांस AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर Devin को अपनी टीमों और क्लाइंट प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल किया जा सके। इससे प्रोडक्ट तेजी से लॉन्च करने, डेवलपर की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और पुराने सिस्टम को जल्दी अपडेट करने में मदद मिलेगी।

IIFL Capital Services: अमेरिका की एसेट मैनेजमेंट कंपनी TPG ने IIFL Capital Services में निवेश को लेकर फिर से बातचीत शुरू की है। TPG करीब 20% हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है और ड्यू डिलिजेंस चल रहा है।

Inox Green Energy Services: कंपनी और उसकी सब्सिडियरी आईनॉक्स सोलर ने 3,100 करोड़ रुपये की इक्विटी फंडिंग जुटाई है। इसमें CalPERS, SUN Group Global और Authum Investments जैसे निवेशकों ने हिस्सा लिया है।

Eternal: Zomato और Blinkit की पैरेंट कंपनी इटरनल को अप्रैल 2019 से मार्च 2020 की अवधि के लिए जीएसटी डिमांड नोटिस मिला है। ब्याज और जुर्माने सहित कुल राशि 3,69,80,242 रुपये है।

MCX: एमसीएक्स की सब्सिडियरीमल्टी कमोडिटी एक्सचेंज क्लियरिंग कॉर्पोरेशन को सेबी से ऋषि नैथनी को प्रबंध निदेशक और सीईओ बनाने की मंजूरी मिल गई है।

Samvardhana Motherson International: कंपनी ने साउथ कोरिया की एगट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड के साथ मिलकर जॉइंट वेंचर को आगे बढ़ाया है। इसके लिए एक नई सहायक कंपनी मदरसन एगट्रॉनिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड बनाई गई है।

Gland Pharma: कंपनी को यूएसएफडीए से ओलोपाटाडाइन हाइड्रोक्लोराइड ऑप्थेलमिक सॉल्यूशन यूएसपी, 0.7% (ओटीसी) के लिए मंजूरी मिल गई है।

Medicamen Biotech: कंपनी को यूरोप यूनियन से “पैरासिटामोल” के लिए प्रोडक्ट्स की नियुक्ति के लिए मंजूरी मिल गई है। यह स्वीकृत डेनिश मेडिसिन अथॉरिटी ने XGX फार्मा, डेनमार्क के साथ मिलकर दी है।

Cipla: सिडला ने बताया कि उसके इलेक्ट्रोडराग फार्माथेन इंटरनेशनल एस.ए. को ग्रीस के रोडोपी प्लांट में यूएसएफडीए निरीक्षण के बाद 9 ऑब्जर्वेशन मिले हैं।

First Published - January 8, 2026 | 8:33 AM IST

संबंधित पोस्ट