बाजार

फर्स्टक्राई और यूनिकॉमर्स के आईपीओ को सेबी की मंजूरी

स्नैपडील के संस्थापकों कुणाल बहल और रोहित बंसल की ई-कॉमर्स केंद्रित आईटी फर्म यूनिकॉमर्स ने जनवरी में आईपीओ के लिए आवेदन किया था।

Published by
खुशबू तिवारी   
Last Updated- July 01, 2024 | 11:14 PM IST

बाजार नियामक सेबी ने सॉफ्टबैंक समर्थित यूनिकॉमर्स ईसॉल्युशंस, फर्स्टक्राई पैरेंट ब्रेनबीज सॉल्युशंस, इंटरआर्क बिल्डिंग प्रॉडक्ट्स और गाला प्रीसिजन इंजीनियरिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को मंजूरी दे दी है।

स्नैपडील के संस्थापकों कुणाल बहल और रोहित बंसल की ई-कॉमर्स केंद्रित आईटी फर्म यूनिकॉमर्स ने जनवरी में आईपीओ के लिए आवेदन किया था। हालांकि जल्द मंजूरी के लिए कंपनी के बोर्ड ने 29 मई को स्टारफिश (सॉफ्टबैंक की इकाई) को बहल व बंसल के साथ एक और प्रवर्तक के तौर पर पहचाने जाने को मंजूरी दी थी।

स्टारफिश का यूनिकॉमर्स में कोई प्रत्यक्ष हिस्सा नहीं है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी शेयरधारक ऐसवेक्टर (विगत में स्नैपडील) के पास कंपनी की 35.4 फीसदी हिस्सेदारी है।

प्रवर्तक माने जाने के बाद भविष्य की देनदारी से अपने अधिकारियों को संरक्षित करने के लिए सॉफ्टबैंक ने स्नैपडील के संस्थापकों के साथ क्षतिपूर्ति करार पर हस्ताक्षर किया है।

नियामक ने हालांकि मंजूरी दे दी है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि सेबी ऐसी क्षतिपूर्ति योजना को लागू कराए जाने के मामले की परख कर रहा है। यूनिकॉमर्स के आईपीओ में सिर्फ ओएफएस है और मिलने वाली पूरी रकम शेयरधारकों के पास जाएगी।

रिटेलर फर्स्टक्राई की मूल कंपनी पुणे की ब्रेनबीज सॉल्युशंस ने मई में दोबारा डीआरएचपी जमा कराया था जब नियामक ने प्रदर्शन के अहम मानकों पर सवाल उठाया था।

यूनिकॉर्न की योजना मौजूदा निवेशकों की तरफ से 5.4 करोड़ शेयरों के ओएफएस से करीब 1,800 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

नोएडा की इन्फ्राटेक बिल्डिंग की योजना 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने और करीब 44.5 लाख शेयरों का ओएफएस लाने की है।

गाला प्रीसिजन के आईपीओ में 25 लाख नए शेयर जारी होंगे जबकि 6 लाख शेयरों का ओएफएस होगा। नए शेयरों से मिलने वाली रकम में से 37 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नए विनिर्माण संयंत्र लगाने और 30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल उधारी चुकाने में होगा।

First Published : July 1, 2024 | 11:01 PM IST