बाजार

Stocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजर

आज शेयर बाजार में डील, बड़े ऑर्डर, टैक्स नोटिस और निवेश से जुड़ी खबरों के चलते कई प्रमुख शेयर फोकस में रहेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 31, 2025 | 7:46 AM IST

Stocks to Watch Today: शेयर बाजार में आज कई कंपनियां अहम वजहों से चर्चा में रहेंगी। निवेश, बड़े ऑर्डर, हिस्सेदारी बिक्री और नियामकीय अपडेट के चलते इन शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। आइए जानते हैं पूरी खबर आसान भाषा में—

प्रिवी स्पेशियलिटी केमिकल्स (Privi Speciality Chemicals)

सूत्रों के मुताबिक, कंपनी में एक विक्रेता करीब 6.32% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच सकता है। इस डील का साइज लगभग 700 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। शेयर का फ्लोर प्राइस 2,835 से 2,850 रुपये के बीच हो सकता है।

मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance)

कंपनी की सहायक इकाई मुथूट मनी ने राइट्स इश्यू के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके तहत 3,25,139 इक्विटी शेयर मुथूट फाइनेंस को आवंटित किए गए हैं। यह रकम कारोबार बढ़ाने, सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों और पुराने कर्ज चुकाने में इस्तेमाल होगी।

टाइटन कंपनी (Titan Company)

टाइटन के बोर्ड ने संध्या वेणुगोपाल शर्मा (IAS) को कंपनी का चेयरपर्सन और अतिरिक्त निदेशक नियुक्त करने को मंजूरी दी है। यह नियुक्ति 4 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी।

भारत फोर्ज (Bharat Forge)

कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 1,661.9 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके तहत भारत फोर्ज भारतीय सेना को 2,55,128 CQB कार्बाइन सप्लाई करेगी। इस ऑर्डर को अगले 5 वर्षों में पूरा किया जाएगा।

आईएफसीआई (IFCI)

आईएफसीआई ने नॉर्थ ईस्टर्न डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (NEDFi) में अपनी 10% हिस्सेदारी बेचकर 121.77 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

रामकृष्णा फोर्जिंग्स (Ramkrishna Forgings)

कंपनी के शेयरों में ब्लॉक डील हुई है। मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) ने 18.75 लाख शेयर करीब 95 करोड़ रुपये में खरीदे। वहीं सोसाइटी जेनरल ने 14.75 लाख शेयर लगभग 74.74 करोड़ रुपये में बेचे।

इंटरग्लोब एविएशन (IndiGo)

दिल्ली साउथ GST विभाग ने कंपनी पर 458.26 करोड़ रुपये का GST टैक्स, ब्याज और पेनल्टी लगाने का आदेश दिया है। यह मामला FY 2018-19 से FY 2022-23 के बीच का है। कंपनी का कहना है कि यह आदेश कानून के अनुसार नहीं है और वह इसे चुनौती देगी।

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (Power Grid)

पावर ग्रिड को आंध्र प्रदेश में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम लगाने के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया गया है। इस परियोजना के तहत 150 MW / 300 MWh क्षमता का बैटरी स्टोरेज सिस्टम चित्तूर जिले के कालिकिरी में लगाया जाएगा। कुल क्षमता 2,000 MWh की होगी।

First Published : December 31, 2025 | 7:03 AM IST