प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
टाटा ग्रुप एयर इंडिया के अगले प्रमुख की तलाश शुरू कर चुका है, क्योंकि मौजूदा CEO कैंपबेल विल्सन का कार्यकाल अगले साल खत्म होने वाला है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इसके साथ ही ग्रुप अपनी लो-कॉस्ट सब्सिडियरी एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए भी नया मैनेजिंग डायरेक्टर ढूंढ रहा है। वहां मौजूदा प्रमुख अलोक सिंह 2027 में अपना टेन्योर पूरा कर लेंगे।
न्यूज एजेंसी PTI को मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “विल्सन और टाटा ग्रुप दोनों ही 2027 के बाद कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं करना चाहते। इसलिए एयर इंडिया के टॉप जॉब के लिए बाजार में उपयुक्त कैंडिडेट्स की तलाश शुरू करना स्वाभाविक है।”
हालांकि, PTI के सवाल पर टाटा ग्रुप की ओर से इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं आई।
Also Read: कनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैं
सूत्रों का कहना है कि एयर इंडिया के लिए सही व्यक्ति चुनने में कम से कम तीन से छह महीने लग सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर नया और पुराना प्रमुख का कुछ समय ओवरलैप हो जाए तो बेहतर होगा, क्योंकि इससे हैंडओवर आसान हो जाएगा।
अहमदाबाद क्रैश की रिपोर्ट एयर इंडिया के बोइंग 787-8 के अहमदाबाद क्रैश की फाइनल रिपोर्ट जून के आसपास आने की उम्मीद है। खास बात यह है कि सोमवार को विल्सन टाटा हाउस में एक निर्धारित मीटिंग में शामिल होने पहुंचे थे। सूत्रों ने यह बताया।
विल्सन को जुलाई 2022 में एयर इंडिया का सीईओ और एमडी बनाया गया था। उससे पहले पूर्व तुर्किश एयरलाइंस चेयरमैन इल्कर आयसी ने विवादों के बीच मार्च 2022 में यह पद ठुकरा दिया था। बता दें कि टाटा ग्रुप ने जनवरी 2022 में सरकार से एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था।