facebookmetapixel
3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपत

SBI Cards या SBI Life: Q4 परिणामों के बाद कौन सा स्टॉक खरीदें? चेक करें टेक्निकल चार्ट

SBI Cards और SBI Life के Q4 परिणामों के बाद शेयरों में उलटा रुझान

Last Updated- April 25, 2025 | 6:05 PM IST
Stock Market today

SBI Cards और SBI Life के शेयरों में Q4 परिणामों के बाद उलटा रुझान देखने को मिला। शुक्रवार को SBI Cards का शेयर 5 प्रतिशत से अधिक गिर गया, जबकि SBI Life Insurance के शेयरों में 10 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई।

SBI Cards के परिणाम

SBI Cards ने मार्च 2025 तिमाही के लिए ₹534 करोड़ का शुद्ध लाभ घोषित किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹662 करोड़ से 19 प्रतिशत कम है। हालांकि, कंपनी की कुल आय में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह ₹4,832 करोड़ रही।

SBI Life के परिणाम

वहीं, SBI Life ने शुद्ध लाभ में कोई खास वृद्धि नहीं दिखाई और यह ₹813.50 करोड़ रहा। हालांकि, कंपनी का रिन्यूअल प्रीमियम 12.9 प्रतिशत बढ़कर ₹14,680.30 करोड़ हो गया।

SBI Cards और SBI Life के स्टॉक्स में तिमाही परिणामों के बाद हुए रुझान को देखते हुए इन दोनों शेयरों के लिए ट्रेडिंग गाइड यहां दी गई है।

SBI Cards के लिए ट्रेडिंग गाइड

वर्तमान मूल्य: ₹868

अपसाइड की संभावना: 7.2%

नीचे लुढ़कने का रिस्क: 8.5%

सपोर्ट: ₹848; ₹828

रेजिस्टेंस: ₹882; ₹899

SBI Cards का स्टॉक शुक्रवार से पहले ₹764 से ₹931 तक 18 प्रतिशत बढ़ चुका था। वर्तमान स्तरों पर, स्टॉक अपने हाल की बढ़त के 38.2 प्रतिशत रिट्रेसमेंट स्तर पर सपोर्ट को टेस्ट कर रहा है। अगर यह सपोर्ट टूटता है, तो स्टॉक ₹848 और ₹828 तक गिर सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART

SBI Life Insurance के लिए ट्रेडिंग गाइड

वर्तमान मूल्य: ₹1,676

अपसाइड की संभावना: 16.5%

नीचे लुढ़कने का रिस्क: 8.7%

सपोर्ट: ₹1,663; ₹1,620; ₹1,581

रेजिस्टेंस: ₹1,760; ₹1,812; ₹1,850

SBI Life का स्टॉक ₹1,762 तक चढ़ चुका था, लेकिन अब अधिकांश बढ़त खो चुका है। स्टॉक अभी भी बुलिश पिवट ₹1,663 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। अगर यह स्तर बना रहता है, तो स्टॉक और ऊपर बढ़ सकता है, और ₹1,952 तक पहुंच सकता है। अगर ₹1,663 का सपोर्ट टूटता है, तो स्टॉक ₹1,581 तक गिर सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART

First Published - April 25, 2025 | 6:05 PM IST

संबंधित पोस्ट