2 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 80 अंकों की कमजोरी के साथ 9606 के स्तर पर आ गया। साथ ही निफ्टी 30 अंक लुढ़क कर 2938 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स 7.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 162 रुपये पर आ गया। सत्यम कंम्प्यूटर्स के शेयरों में साढ़े छह फीसदी की गिरावट रही और यह 131 रुपये पर आ गया। इसके अलावा आईटीसी 2.8 फीसदी की गिरावट के साथ 173 रुपये पर आ गया।
रिलायंस कम्युनिकेशंस और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में 2.5-2.5 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 211 रुपये व 283 रुपये पर आ गये। इसके अलावा ग्रासिम, टीसीएस और भारती एयरटेल के शेयरों में 2.3 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 1189 रुपये, 489 रुपये व 695 रुपये पर आ गये।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 2 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 577 रुपये पर आ गया। टाटा स्टील और ओएनजीसी के शेयरों में 1.8 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 217 रुपये व 676 रुपये पर आ गये, जबकि रैनबैक्सी 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 219 रुपये पर पहुंच गया।
विप्रो के शेयरों में 1.8 फीसदी का उछाल आया और यह 247 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा एसबीआई 1.7 फीसदी की तेजी के साथ 1285 रुपये पर पहुंच गया और आईसीआईसीआई बैंक 1.4 फीसदी चढ़कर 433 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही 1.4 फीसदी की तेजी के साथ बीएचईएल भी 1384 रुपये पर पहुंच गया।
