स्थानीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच शुक्रवार को रुपया शुरुआती कारोबार में स्थिर रुख के साथ खुला।
फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से रुपये की धारणा को कुछ बल मिला लेकिन मंदी की आशंका तथा अमेरिका के बेरोजगारी आंकड़ों की वजह से रुपया इसका लाभ नहीं ले सका।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे के नुकसान के साथ 82.81 प्रति डॉलर पर खुला। पिछले कारोबारी दिवस में रुपया 82.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
सुबह के कारोबार में 82.82 से 82.77 प्रति डॉलर के दायरे में घूमने के बाद रुपया 82.79 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। दुनिया की छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत टूटकर 104.33 पर आ गया।