facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

SVB संकट से रुपये में गिरावट

अमेरिका के बैंकिंग संकट से कारोबारियों में वै​श्विक जो​खिम से बचने की प्रवृ​त्ति बढ़ी है

Last Updated- March 14, 2023 | 10:08 PM IST
Indian Rupeee vs US Dollar today
Shutter Stock

मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट आई। सिलिकन वैली बैंक (SVB) संकट की वजह से वै​श्विक जो​खिम से बचने की प्रवृ​त्ति गहराने से उभरते बाजार (ईएम) की मुद्राओं और शेयर बाजारों पर भी प्रभाव पड़ा।

डॉलर के मुकाबले रुपया 82.49 पर बंद हुआ, जबकि इसका पूर्ववर्ती बंद भाव 82.13 था। वर्ष 2023 में डॉलर की तुलना में अब तक रुपया 0.3 प्रतिशत कमजोर हुआ है। डॉलर सूचकांक में तेजी का रुपया समेत ए​शियाई मुद्राओं पर असर पड़ा है।

अमेरिकी बैंकिंग क्षेत्र में अनि​श्चितता के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा दर वृद्धि की रफ्तार धीमी रखने की अटकलों और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में कमजोरी के बाद सोमवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर सूचकांक में बड़ी गिरावट आई थी।

हालांकि SVB घटनाक्रम का प्रभाव अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली पर महसूस किया गया और अन्य ऋणदाता सिग्नेचर बैंक का नियंत्रण भी नियामकों ने अपने हाथ में ले लिया। इससे कारोबारियों में जो​खिम उठाने की क्षमता कमजोर हुई है, जिससे डॉलर को मजबूती मिली, जो दुनिया की रिजर्व मुद्रा है।

ब्लूमबर्ग के आंकड़े के अनुसार, डॉलर सूचकांक 3.30 बजे 103.74 पर था, जबकि इसका पूर्ववर्ती बंद भाव 103.59 था।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवायजर्स के ट्रेजरी प्रमुख अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘SVB संकट का असर एक अन्य बैंक तक पहुंचने तथा फेड द्वारा दर वृद्धि को लेकर बाजार की अनि​श्चितता के बीच रुपया कमजोरी के साथ खुला। जो​खिम बढ़ने का असर भारतीय इ​क्विटी बाजारों में भी देखा गया और इनमें 0.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई।’

उन्होंने कहा, ‘रुपये में कमजोरी बनी रहेगी, क्योंकि बाजार में जो​खिम से बचने की धारणा बरकरार है।’

भले ही मार्च को आमतौर पर ऐसा महीना माना जाता है जिसमें निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली से रुपये को मदद मिलती है और कुछ कंपनियां वर्ष के अंत में अपने अकाउंट बंद करने पर जोर देती हैं, लेकिन विश्लेषक घरेलू मुद्रा पर दबाव पड़ने की आशंका जता रहे हैं।

विश्लेषकों का मानना है कि जो​खिमपूर्ण ईएम मुद्राओं से बचने के अलावा अमेरिकी दर वृद्धि को लेकर भी परिदृश्य अनि​श्चित बना हुआ है, देश में मुद्रास्फीति फेड के 4 प्रतिशत लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है, और इन सबका असर रुपये पर बना हुआ है।

एचडीएफसी बैंक ट्रेजरी रिसर्च ने लिखा है, ‘पिछले कुछ सप्ताहों से ईएम क्षेत्र में रुपया मजबूत रहा, लेकिन हमारा मानना है कि मार्च महीने का असर कमजोर पड़ने पर रुपये में तेजी का रुझान भी फीका पड़ेगा।’

First Published - March 14, 2023 | 9:12 PM IST

संबंधित पोस्ट