डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमतों में लगातार आ रही गिरावट से परेशान कारोबारियों को मंगलवार को थोड़ी राहत मिली।
डॉलर के मुकाबले रुपये ने भारी बढ़त बनाई और एक दिन में सर्वाधिक तेजी के अपने 10 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रुपये में आई तेजी 19 जनवरी, 1998 के बाद सबसे ज्यादा है।
मंगलवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा 91 पैसे चढ़ गया और यह डॉलर के मुकाबले 47.74 के स्तर पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक की ओर से बैंकिंग तंत्र में और नकदी डाले जाने की उम्मीद से रुपये में पिछले दो दिनों से अच्छी तेजी देखी जा रही है। सोमवार को भी रुपये में करीब 80 पैसे की मजबूती दर्ज की गई।