RR Kabel IPO: बिजली के तार, स्विच, पंखे जैसे उत्पाद बनाने वाली आरआर काबेल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को निर्गम के दूसरे दिन गुरुवार को 1.39 गुना सब्सक्राइब किया गया। NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, IPO के तहत कंपनी के 1,33,17,737 शेयरों की पेशकश पर कुल 1,85,71,364 शेयर के लिए बोलियां मिली हैं।
आंकड़ों के अनुसार, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 2.1 गुना जबकि पात्र संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 1.65 गुना अभिदान मिला है, वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) श्रेणी को 95 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया है।
Also read: Signature Global ने IPO के लिए प्रति शेयर 366-385 रुपये का प्राइस बैंड किया तय
IPO के तहत 180 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा इसमें बिक्री पेशकश (OFS) के तहत 1,72,36,808 इक्विटी शेयर रखे गए हैं। IPO के लिए प्राइस बैंड 983-1,035 प्रति शेयर है। आरआर काबेल के आईपीओ को निर्गम के पहले दिन बुधवार को 25 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 585.62 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी की पांच विनिर्माण इकाइयां है। कंपनी का 88 प्रतिशत कारोबार केबल और तार से होता है।