ऑनलाइन फूड डिलीवरी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर 2024 से खुलने जा रहा है। इस पब्लिक ऑफर को लेकर ग्रे मार्केट में भी हलचल तेज हो गई है। बाजार सूत्रों के अनुसार, स्विगी के अनलिस्टेड शेयर 20 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जोकि इसके ऊपरी प्राइस बैंड 390 रुपये के मुकाबले 5.13% की ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) को दर्शाता है।
स्विगी आईपीओ का लक्ष्य और प्राइस बैंड
स्विगी इस आईपीओ के माध्यम से कुल 11,327.43 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर आई है। इस प्रस्ताव में 115,358,974 शेयरों का फ्रेश इश्यू और 175,087,863 शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है। स्विगी का प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिससे निवेशकों को आकर्षक निवेश विकल्प मिल सकते हैं।
लॉट साइज और निवेश की जानकारी
इस आईपीओ में लॉट साइज 38 शेयरों का है, यानी निवेशक कम से कम 38 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके गुणांक में निवेश कर सकते हैं। रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए 14,820 रुपये की जरूरत होगी।
कर्मचारियों के लिए विशेष आरक्षण
स्विगी ने अपने कर्मचारियों के लिए 750,000 शेयरों का आरक्षण रखा है, जिसमें उन्हें इश्यू प्राइस पर 25 रुपये की छूट मिलेगी।
स्विगी ने अपने आईपीओ से जुटाई जाने वाली रकम के विभिन्न उपयोगों की योजना बनाई है। कंपनी इस पूंजी का इस्तेमाल अपनी सहायक कंपनी स्कूटसी में निवेश, डार्क स्टोर नेटवर्क का विस्तार, कर्ज चुकाने, टेक्नोलोजी एडवांसमेंट, और संभावित अधिग्रहण के लिए करेगी। इसके साथ ही, स्विगी का फोकस ब्रांड मार्केटिंग पर भी रहेगा ताकि बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत किया जा सके।
विश्लेषकों का नजरिया: लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए अवसर
ब्रोकरेज हाउस स्विगी के इस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव रुख दिखा रहे हैं।
एसबीआई सिक्योरिटीज की राय – लॉन्ग टर्म निवेश के लिए सब्सक्राइब करें
एसबीआई सिक्योरिटीज ने निवेशकों को इस आईपीओ में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने की सलाह दी है। 390 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर स्विगी का मूल्यांकन उचित है। विश्लेषकों का मानना है कि Price/Sales, EV/Sales और P/BV मल्टीपल पर स्विगी का मूल्यांकन जोमैटो की तुलना में संतुलित और आकर्षक है। एसबीआई के विश्लेषकों ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह मौका है।”
अरिहंत कैपिटल – आक्रामक निवेशक सब्सक्राइब करें
अरिहंत कैपिटल ने ‘आक्रामक निवेशकों’ के लिए इस आईपीओ में सब्सक्राइब की सिफारिश की है, लेकिन साथ ही कुछ चुनौतियों की ओर भी इशारा किया है। उनके अनुसार, सेवाओं के विस्तार और लागत घटाने की रणनीति स्विगी के मुनाफा में सुधार ला सकती है, परंतु कड़ा कंपटीशन और निगेटिव वित्तीय संकेतक इसकी स्थिरता पर असर डाल सकते हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार, 390 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर, स्विगी का मूल्यांकन निगेटिव पी/ई पर किया गया है, जो जोखिम वाले निवेशकों के लिए आकर्षक है। अरिहंत कैपिटल का कहना है, “आक्रामक निवेशकों के लिए यह इश्यू लंबी अवधि में मुनाफे वाला हो सकता है।”
स्विगी आईपीओ: देवन चोकसी रिसर्च और बजाज ब्रोकिंग ने ‘सब्सक्राइब’ की सलाह दी
स्विगी के आईपीओ को लेकर देवन चोकसी रिसर्च और बजाज ब्रोकिंग ने निवेशकों को इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। दोनों ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी की भविष्य की संभावनाओं और विस्तार योजनाओं के आधार पर सकारात्मक रुख अपनाया है।
देवन चोकसी रिसर्च – सब्सक्राइब की सिफारिश
देवन चोकसी रिसर्च के विश्लेषकों का मानना है कि स्विगी का हाइपरलोकल कॉमर्स पर फोकस इसे इस सेक्टर में एक मजबूत प्लेयर बनाता है। कंपनी का औसत ऑर्डर मूल्य (AOV) लगातार बढ़ रहा है और डार्क स्टोर नेटवर्क का भी तेजी से विस्तार हो रहा है, जो FY22 में 301 से बढ़कर FY24 में 523 तक पहुंच गया। 30 जून 2024 तक, स्विगी के 112.73 मिलियन यूजर थे, जो मजबूत ग्रोथ का संकेत देते हैं। डार्क स्टोर्स के विस्तार और नॉन-ग्रॉसरी कैटेगरी की शुरुआत से बास्केट साइज बढ़ने और उपभोक्ता मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।
देवन चोकसी रिसर्च के अनुसार, 390 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन Price to Sales के हिसाब से 8 गुना है, जो उसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले 76% सस्ता है। इसी आधार पर विश्लेषकों ने ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है।
बजाज ब्रोकिंग – लॉन्ग टर्म निवेश के लिए सब्सक्राइब करें
बजाज ब्रोकिंग के विश्लेषकों ने निवेशकों को स्विगी के आईपीओ को लॉन्ग टर्म के हिसाब से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। पिछले तीन वित्तीय वर्षों में कंपनी ने समेकित आधार पर घाटे की रिपोर्ट दी है। बजाज ब्रोकिंग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले तीन सालों में कंपनी का औसत ईपीएस -14.90 रुपये और औसत RoNW -35.39% रहा है। 30 जून 2024 को कंपनी का NAV 33.61 रुपये था, जिसके आधार पर आईपीओ की कीमत P/BV 11.60 है। पोस्ट-आईपीओ NAV 53.36 रुपये प्रति शेयर पर यह मूल्यांकन P/BV के आधार पर 7.31 है।
विश्लेषकों ने कहा, “अगर हम आईपीओ के बाद की पूरी इक्विटी के आधार पर FY25 की अनुमानित कमाई देखें, तो यह कीमत नकारात्मक P/E पर आती है। FY24 की कमाई के आधार पर भी यह नकारात्मक P/E पर है, क्योंकि कंपनी ने इन अवधियों में नुकसान दर्ज किया है। अन्य मापदंडों पर भी यह इश्यू महंगा लग रहा है।”
स्विगी के बारे में
स्विगी एक टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो अपने ऐप के जरिए यूजर्स को खाने, ग्रोसरी और घरेलू जरूरतों की चीजें ब्राउज़ और ऑर्डर करने की सुविधा देती है, साथ ही डोरस्टेप डिलीवरी भी उपलब्ध कराती है। 2014 में भारत में फूड डिलीवरी सेवा की शुरुआत करने वाली पहली कंपनियों में से एक स्विगी ने 2020 में क्विक कॉमर्स में भी कदम रखा। सॉफ्टबैंक, प्रोसस, और एक्सेल पार्टनर्स जैसे प्रमुख निवेशकों के सपोर्ट से स्विगी ने खुद को इस क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी के रूप में स्थापित किया है।
स्विगी आईपीओ के प्रमुख विवरण
स्विगी के आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन विंडो 8 नवंबर 2024 शुक्रवार को समाप्त होगी। इसके बाद 11 नवंबर 2024 को शेयरों के आवंटन का आधार तय होने की संभावना है, और 12 नवंबर 2024 तक निवेशकों के डिमैट खातों में शेयर क्रेडिट किए जा सकते हैं।
मार्केट डेब्यू
स्विगी के शेयर 13 नवंबर 2024 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की उम्मीद है।
स्विगी आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स
स्विगी के आईपीओ के लिए जेपी मॉर्गन इंडिया, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, जेफरीज इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एवेंडस कैपिटल, और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।