facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

RIL, Tata Motors, Titan: निफ्टी के 50% से ज्यादा स्टॉक्स 200-DMA के नीचे, आगे क्या होगा?

सितंबर 2024 में 26,277 के हाई से निफ्टी अब तक 11% गिर चुका है और अब यह 'करेक्शन' फेज में है।

Last Updated- November 18, 2024 | 9:45 PM IST
Closing Bell: Due to profit booking, stock market slipped from record high, Sensex fell 264 points; Nifty closed at 26,178 मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला, Sensex 264 अंक टूटा; Nifty 26,178 पर बंद

सोमवार 18 नवंबर को निफ्टी 50 इंडेक्स अपने 200-डे मूविंग एवरेज (200-DMA) के नीचे बना रहा। दिन के दौरान निफ्टी ने 23,350 का लो छुआ, जबकि इसका 200-DMA 23,560 पर है। आंकड़ों के अनुसार, निफ्टी के 50 में से 27 शेयर इस स्तर के नीचे कारोबार कर रहे हैं। सितंबर 2024 में 26,277 के हाई से निफ्टी अब तक 11% गिर चुका है और अब यह ‘करेक्शन’ फेज में है।

200-DMA क्यों है महत्वपूर्ण?

200-DMA किसी भी स्टॉक या इंडेक्स के लिए लंबी अवधि का एक अहम टेक्निकल लेवल माना जाता है। यदि कोई स्टॉक या इंडेक्स 200-DMA के ऊपर ट्रेड करता है, तो इसे पॉजिटिव रुझान (अपट्रेंड) में माना जाता है। वहीं, 200-DMA के नीचे ट्रेड करना कमजोरी (डाउनट्रेंड) का संकेत है।

कमजोरी के प्रमुख कारण

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के क्रांति बथिनी के अनुसार, निफ्टी के कई बड़े शेयर कमजोर Q2FY25 नतीजों के कारण दबाव में हैं। इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार पर और दबाव डाला है। जिन प्रमुख शेयरों ने 200-DMA के नीचे कारोबार किया, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदानी एंटरप्राइजेज, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो (L&T), एनटीपीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) शामिल हैं।

टेक्निकल विश्लेषण:

एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचालकर के मुताबिक, निफ्टी 50 फिलहाल 200-DMA के पास ट्रेड कर रहा है, जहां 23,500 के आसपास इसे सपोर्ट मिलता दिख रहा है। उन्होंने कहा, “हाल ही में निफ्टी में डोजी कैंडल जैसा पैटर्न दिखा है, जिससे बिकवाली का दबाव थोड़ा कम हुआ है। लेकिन निफ्टी को मजबूती के लिए 23,676 का गुरुवार का हाई पार करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता, तो यह 23,200-23,300 के सपोर्ट लेवल तक गिर सकता है। फिलहाल, डेली और वीकली मोमेंटम अभी भी कमजोर है।”

ब्रॉडर इंडेक्स में भी कमजोरी:

निफ्टी मिडकैप 150 के 88, निफ्टी स्मॉलकैप 250 के 122 और निफ्टी 500 के 273 शेयर 200-DMA के नीचे ट्रेड कर रहे हैं। यह बताता है कि एनएसई के करीब 50% स्टॉक्स अपने लॉन्गटर्म औसत से नीचे हैं, जो बाजार में व्यापक कमजोरी का संकेत है।

विशेषज्ञों की राय:

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का मानना है कि निफ्टी का 23,500 और सेंसेक्स का 77,400 का स्तर बाजार के लिए अहम सपोर्ट का काम करेगा। उन्होंने कहा, “इन स्तरों के ऊपर बाजार में एक टेक्निकल पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है। निफ्टी 23,800-24,000 और सेंसेक्स 78,500-79,000 के स्तर तक जा सकता है। हालांकि, अगर ये स्तर टूटते हैं, तो बाजार निफ्टी के लिए 23,200-23,300 और सेंसेक्स के लिए 77,000-76,600 तक फिसल सकता है।”

First Published - November 18, 2024 | 7:34 PM IST

संबंधित पोस्ट