facebookmetapixel
Kotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमानम्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्नसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों

30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसा

कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट, बढ़ते प्रोजेक्ट्स और बेहतर तिमाही नतीजों ने निवेशकों का विश्वास बढ़ाया है।

Last Updated- November 06, 2025 | 2:39 PM IST
Adani Power Share price

Adani Power Share में पिछले तीन महीनों में जबरदस्त तेजी देखने के बाद अब थोड़ी रुकावट आई है। जुलाई 2025 के अंत में यह शेयर ₹118 पर था, जो सितंबर 2025 में बढ़कर ₹182.70 तक पहुंच गया। यानी करीब 55% की तेजी इस दौरान देखने को मिली है। अब शेयर की तेजी थोड़ी थम गई है और यह थोड़ा नीचे आकर स्थिर होता दिख रहा है।

Adani Power के तिमाही नतीजे कैसे रहे?

सितंबर 2025 में खत्म हुई दूसरी तिमाही (Q2) में अदाणी पावर का प्रदर्शन मजबूत रहा। कंपनी का नेट प्रॉफिट 13.5% बढ़कर ₹273.49 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹240.94 करोड़ था। कंपनी की कुल आय (Revenue from Operations) भी साल-दर-साल 9.5% बढ़कर ₹1,124.27 करोड़ रही, जबकि पिछले साल यह ₹1,026.43 करोड़ थी।

मॉर्गन स्टैनली का रुख क्या है?

अच्छे नतीजों के बाद मॉर्गन स्टैनली ने अडाणी पावर पर अपना भरोसा बनाए रखा है। उसने शेयर की रेटिंग ‘Overweight’ रखी है और टारगेट प्राइस ₹163.60 से बढ़ाकर ₹185 कर दिया है। कंपनी का कहना है कि अडाणी पावर की कमाई आगे और बढ़ सकती है, इसके पास मजबूत बिजली खरीद समझौते (PPA) हैं और कैपेक्स के लिए बैलेंस शीट भी मजबूत स्थिति में है।

यह भी पढ़ें: गोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमान

Adani Power पर भरोसे की वजह क्या है?

मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि आने वाले सालों में कोयला भारत की ऊर्जा सुरक्षा (Energy Security) के लिए बहुत जरूरी रहेगा। इससे देश में खासकर शाम के समय बढ़ती बिजली की मांग को पूरा किया जा सकेगा। रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी पावर भारत की सबसे बड़ी निजी बिजली बनाने वाली कंपनी है और NTPC के बाद दूसरी सबसे बड़ी थर्मल पावर डेवलपर है। अभी कंपनी का मार्केट शेयर 8% है, जो FY32 तक बढ़कर 15% तक पहुंच सकता है। कंपनी अपनी कुल बिजली उत्पादन क्षमता (Power Capacity) को FY25 के मुकाबले 2.5 गुना बढ़ाकर 41.9 गीगावॉट तक ले जाने की तैयारी में है। साथ ही, कंपनी के ज्यादातर सरकारी और नियामक विवादों का हल भी हो चुका है, जिससे इसका बिजनेस आगे और मजबूत होने की उम्मीद है।

मॉर्गन स्टैनली का अनुमान:

बुल केस: शेयर ₹240 तक जा सकता है।

बियर केस: शेयर ₹107 तक गिर सकता है।

यह भी पढ़ें: ₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावना

Adani Power चार्ट्स क्या बता रहे हैं?

मौजूदा भाव: ₹154.10

संभावित टारगेट: ₹200 (ऊपर) / ₹129 (नीचे)

अपसाइड: 29.8%

डाउनसाइड: 16.3%

सपोर्ट लेवल: ₹147.50, ₹135

रेजिस्टेंस लेवल: ₹166, ₹179, ₹190

तकनीकी चार्ट्स बताते हैं कि अदाणी पावर का शेयर इस समय ₹154 के आसपास सुपर ट्रेंड लाइन सपोर्ट पर टिके रहने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, यह शेयर पिछले तीन दिनों से अपने 20-दिवसीय मूविंग एवरेज (20-DMA) से नीचे ट्रेड कर रहा है और मोमेंटम इंडिकेटर थोड़े कमजोर हुए हैं। इस कारण शेयर में निकट अवधि में गिरावट आ सकती है और यह ₹129 तक जा सकता है। लेकिन लंबी अवधि में रुझान बेहतर हैं। अगर शेयर ऊपर की ओर बढ़ता है, तो यह ₹200 के स्तर तक पहुंच सकता है। रास्ते में इसे ₹166, ₹179 और ₹190 के स्तर पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

First Published - November 6, 2025 | 2:32 PM IST

संबंधित पोस्ट