सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी का शेयर बुधवार को कारोबार के मध्य सत्र में सात प्रतिशत चढ़ गया। कंपनी ने मंगलवार को घोषणा की थी कि उसका मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 13.5 प्रतिशत बढ़कर 3,308.42 करोड़ रुपये रहा था।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 6.83 प्रतिशत उछलकर 464 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर आरईसी का शेयर 6.72 प्रतिशत चढ़कर 463.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के मध्य सत्र में 212.43 अंक चढ़कर 70,582.98 अंक पर कारोबार कर रहा था।
एनएसई का निफ्टी 0.18 प्रतिशत बढ़त के साथ 21,277.55 अंक पर कारोबार कर रहा था। आरईसी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया था कि दिसंबर, 2023 तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग 13.5 प्रतिशत बढ़कर 3,308.42 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का मुनाफा दिसंबर, 2022 में 2,915.33 करोड़ रुपये रहा था। आरईसी की कुल आमदनी बढ़कर 12,071.54 करोड़ रुपये हो गई थी, जो दिसंबर, 2022 तिमाही में 9,795.47 करोड़ रुपये थी।