facebookmetapixel
FY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोग

रियल एस्टेट के शेयर औंधे मुंह

Last Updated- December 07, 2022 | 4:41 AM IST

लगातार गिरावट का रुख जारी रहने से रियल एस्टेट क्षेत्र को आज सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। नतीजतन ब्रॉडर मार्केट मार्च केनिचले स्तर पर चला गया।


रियल एस्टेट क्षेत्र में आई यह बड़ी गिरावट यूनीटेक और डीएलएफ के 52 सप्ताहों में अपने सबसे निचले स्तर पर चले जाने के कारण आई। यह क्षेत्र ब्याज दर को लेकर अति संवेदनशील है और इसमें मंदी की आशंका गहराती जा रही है।

कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को वैसे शेयर सूचकांक 2 से 4 फीसदी ही नीचे आए, जबकि रियलिटी स्टॉक तो 7.38 फीसदी टपक गए। यूनीटेक 9.34 फीसदी नीचे लुढ़ककर 184.80 रुपये पर आ गया, जबकि डीएलएफ ने आज 38.40 रुपये का नुकसान दिया और इसके शेयर 481.55 रुपये पर आ गए।

डीएलएफ अपनी इश्यू कीमत से 10 फीसदी नीचे आया, जबकि यूनीटेक 52 सप्ताहों में सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।  आज की मंदी की चपेट में आने वाले दूसरी शेयर रहे, फीनिक्स मिल (8.27 फीसदी गिरकर ), एचडीआईएल(8.81 फीसदी) और इंडिया बुल्स(6.06 फीसदी)।

विशेषज्ञों का मानना है कि कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों और मुद्रास्फीति की बढ़ी दर के कारण केंद्रीय बैंक सीआरआर बढ़ा सकता है। इससे पहले से ही खस्ताहाल रियल एस्टेट शेयरों की और हालत पतली हो जाएगी। रियल एस्टेट के कुछ हलकों में मंदी की आशंका गहराती जा रही है। आपूर्ति मांग से अधिक है। यह स्थिति डेवलपरों के लिए खासी मुश्किलें बढ़ाने वाली है।

कंपनियों की चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीदों से कमतर रहे। इसलिए अब निवेशक रियलिटी शेयरों को डंप कर रहे हैं। आईडीएफसी म्युच्युअल फंड के निवेश प्रमुख राजीव आनंद ने बताया कि ब्याज दर  ऊपर जाने की स्थितियां निर्मित हो रही हैं। कीमतें काफी बढ़ रही हैं।

रेलिगेयर सेक्योरिटीज के सुमन मेमानी का कहना है कि कमजोर मांग के डर से ही रियल एस्टेट के शेयरों पर बिकवाली का दबाव बन रहा है।  इनपुट लागत लगातार बढ़ रही है। इस ट्रेंड के जारी रहने से बिल्डरों और डेवलपरों की हालत और पतली हो सकती है। तरलता के संकट के कारण बिल्डर भी अपनी नई योजनाओं को लगातार टाल रहे हैं।  

First Published - June 9, 2008 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट