facebookmetapixel
2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीब

रियल एस्टेट के शेयर औंधे मुंह

Last Updated- December 07, 2022 | 4:41 AM IST

लगातार गिरावट का रुख जारी रहने से रियल एस्टेट क्षेत्र को आज सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। नतीजतन ब्रॉडर मार्केट मार्च केनिचले स्तर पर चला गया।


रियल एस्टेट क्षेत्र में आई यह बड़ी गिरावट यूनीटेक और डीएलएफ के 52 सप्ताहों में अपने सबसे निचले स्तर पर चले जाने के कारण आई। यह क्षेत्र ब्याज दर को लेकर अति संवेदनशील है और इसमें मंदी की आशंका गहराती जा रही है।

कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को वैसे शेयर सूचकांक 2 से 4 फीसदी ही नीचे आए, जबकि रियलिटी स्टॉक तो 7.38 फीसदी टपक गए। यूनीटेक 9.34 फीसदी नीचे लुढ़ककर 184.80 रुपये पर आ गया, जबकि डीएलएफ ने आज 38.40 रुपये का नुकसान दिया और इसके शेयर 481.55 रुपये पर आ गए।

डीएलएफ अपनी इश्यू कीमत से 10 फीसदी नीचे आया, जबकि यूनीटेक 52 सप्ताहों में सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।  आज की मंदी की चपेट में आने वाले दूसरी शेयर रहे, फीनिक्स मिल (8.27 फीसदी गिरकर ), एचडीआईएल(8.81 फीसदी) और इंडिया बुल्स(6.06 फीसदी)।

विशेषज्ञों का मानना है कि कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों और मुद्रास्फीति की बढ़ी दर के कारण केंद्रीय बैंक सीआरआर बढ़ा सकता है। इससे पहले से ही खस्ताहाल रियल एस्टेट शेयरों की और हालत पतली हो जाएगी। रियल एस्टेट के कुछ हलकों में मंदी की आशंका गहराती जा रही है। आपूर्ति मांग से अधिक है। यह स्थिति डेवलपरों के लिए खासी मुश्किलें बढ़ाने वाली है।

कंपनियों की चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीदों से कमतर रहे। इसलिए अब निवेशक रियलिटी शेयरों को डंप कर रहे हैं। आईडीएफसी म्युच्युअल फंड के निवेश प्रमुख राजीव आनंद ने बताया कि ब्याज दर  ऊपर जाने की स्थितियां निर्मित हो रही हैं। कीमतें काफी बढ़ रही हैं।

रेलिगेयर सेक्योरिटीज के सुमन मेमानी का कहना है कि कमजोर मांग के डर से ही रियल एस्टेट के शेयरों पर बिकवाली का दबाव बन रहा है।  इनपुट लागत लगातार बढ़ रही है। इस ट्रेंड के जारी रहने से बिल्डरों और डेवलपरों की हालत और पतली हो सकती है। तरलता के संकट के कारण बिल्डर भी अपनी नई योजनाओं को लगातार टाल रहे हैं।  

First Published - June 9, 2008 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट