facebookmetapixel
FY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोग

RBZ Jewellers IPO: फ्लैट हुई आईपीओ की लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं हुआ मुनाफा

RBZ Jewellers IPO: गोल्ड ज्वैलरी कंपनी का आईपीओ दलाल स्ट्रीट पर 100 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसका इश्यू प्राइस है।

Last Updated- December 27, 2023 | 12:56 PM IST
Indo Farm Equipment IPO
Representative Image

RBZ Jewellers IPO listing: गोल्ड ज्वैलरी तैयार करने वाली RBZ Jewellers का 100 करोड़ रुपये के आईपीओ ने आज बाजार में एंट्री कर ली है। कंपनी के शेयर ने NSE-BSE पर सपाट शुरुआत की।

गोल्ड ज्वैलरी कंपनी का आईपीओ दलाल स्ट्रीट पर 100 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसका इश्यू प्राइस है।

लिस्टिंग से पहले, कंपनी के शेयर गैर-सूचीबद्ध बाजार में ₹0 के प्रीमियम पर चल रहे हैं।

कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।

यह भी पढ़ें: Happy Forgings के IPO की अच्छी शुरुआत, 17.8% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ शेयर

कितना हुआ सब्सक्रइब?

आरबीजेड ज्वैलर्स का आईपीओ कुल मिलाकर 16.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल हिस्से को 24.45 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 9.25 गुना सब्सक्राइब किया गया था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित श्रेणी को 13.43 गुना अभिदान मिला।

कब की थी कंपनी ने शुरुआत?

गुजरात स्थित कंपनी आरबीजेड ज्वैलर्स ने अप्रैल 2008 में अपने कारोबार की शुरुआत की थी। यह ज्वैलरी की एंटीक डिजाइन के सोने के आभूषणों बनाने में विशेषज्ञता रखती है।

यह भी पढ़ें: Credo Brands IPO: क्रेडो ब्रांड्स ने निवेशकों को किया निराश, 282 रुपए पर सपाट लिस्ट हुए कंपनी के शेयर

कंपनी का व्यापक ग्राहक आधार भारत के 20 राज्यों और 72 शहरों में फैला हुआ है। कंपनी “Harit Zaveri ब्रांड नाम के तहत अपने खुदरा शोरूम का संचालन करती है और अहमदाबाद में एक स्थापित कंपनी है जो विभिन्न मूल्य श्रेणियों पर विभिन्न प्रकार के सोने और अन्य आभूषण आइटम पेश करती है।

First Published - December 27, 2023 | 12:04 PM IST

संबंधित पोस्ट