facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Credo Brands IPO: क्रेडो ब्रांड्स ने निवेशकों को किया निराश, 282 रुपए पर सपाट लिस्ट हुए कंपनी के शेयर

क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग का शेयर लिस्ट होने के तुरंत बाद 278 रुपये और शुरूआती कारोबार के दौरान 262.05 रुपये तक चला गया था।

Last Updated- December 27, 2023 | 11:45 AM IST
Sri Lotus Developers IPO

Credo Brands Marketing listing today: मुफ्ती ब्रांड नाम से कपड़े बेचने वाली कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग के शेयर NSE पर आज सिर्फ 0.83 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 282.35 रुपये पर लिस्ट हुए। कंपनी ने अपने आईपीओ के प्राइस बैंड 280 रुपए तय किया था।

क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग का शेयर लिस्ट होने के तुरंत बाद 278 रुपये और शुरूआती कारोबार के दौरान 262.05 रुपये तक चला गया था। हालांकि, 11:20 बजे कंपनी का शेयर 5.25 प्रतिशत चढ़कर 296.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

निवेशकों से मिली थी जोरदार प्रतिक्रिया

इश्यू के तहत खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 19.94 गुना सब्सक्राइब किया गया जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 55.51 गुना बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदारों का हिस्सा 104.95 गुना बुक हुआ।

क्रेडो ब्रांड्स के आईपीओ के तहत प्रोमोटर्स एवं मौजूदा शेयरधारकों के पास रखे 1,96,34,960 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश की गई थी।

280 रुपये था प्राइस बैंड

इश्यू के लिए 280 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था और आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 165 करोड़ रुपये जुटाए थे।

First Published - December 27, 2023 | 11:25 AM IST

संबंधित पोस्ट