facebookmetapixel
Sugar Production: महाराष्ट्र की ‘मीठी’ बढ़त से चीनी उत्पादन में उछाल, देश में 22% ग्रोथGCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार

Happy Forgings के IPO की अच्छी शुरुआत, 17.8% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए शेयर

हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ को सभी निवेशकों से मजबूत मांग मिली। कंपनी के आईपीओ को 82.63 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Last Updated- December 27, 2023 | 1:29 PM IST
KSH International IPO

Happy Forgings IPO Listing: हैप्पी फोर्जिंग्स के शेयरों ने बुधवार को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की और कंपनी के शेयर BSE पर 1001.25 रुपये पर लिस्ट हुए , जो 850 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 17.79 प्रतिशत ज्यादा है।

वहीं, एनएसई पर हैप्पी फोर्जिंग्स के शेयरों 1,000 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो 17.64 प्रतिशत का प्रीमियम बनता है। हैप्पी फोर्जिंग्स की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) 19 दिसंबर को लॉन्च किया गया था और और बोली प्रक्रिया 21 दिसंबर को समाप्त हुई थी।

हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ के शेयरों के अलॉटमेंट को 22 दिसंबर को अंतिम रूप दिया गया था और शेयर लिस्टिंग की तारीख आज के लिए तय की गई थी।

हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ को सभी निवेशकों से मजबूत मांग

हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ को सभी निवेशकों से मजबूत मांग मिली। कंपनी के आईपीओ को 82.63 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

कंपनी के आईपीओ का non-institutional investors का हिस्सा 63.45 गुना बुक हुआ। दूसरी ओर retail individual investors (RII) के हिस्से में 15.40 गुना और Eligible Institutional Buyers (QIB) के हिस्से में 214.65 गुना सब्सक्राइब किया गया।

कंपनी ने 1,008 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 808-850 रुपये प्रति शेयर तय किया था। आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रोमोटर्स तथा शेयरहोल्डर्स द्वारा 71,59,920 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।

क्या करती है Happy Forgings ?

लुधियाना स्थित कंपनी के ग्राहकों में कमर्शियल वाहन क्षेत्र के डोमेस्टिक तथा वैश्विक मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) शामिल हैं। हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 303 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

First Published - December 27, 2023 | 10:58 AM IST

संबंधित पोस्ट