facebookmetapixel
FY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोग

Happy Forgings के IPO की अच्छी शुरुआत, 17.8% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए शेयर

हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ को सभी निवेशकों से मजबूत मांग मिली। कंपनी के आईपीओ को 82.63 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Last Updated- December 27, 2023 | 1:29 PM IST
Mangal Electrical IPO

Happy Forgings IPO Listing: हैप्पी फोर्जिंग्स के शेयरों ने बुधवार को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की और कंपनी के शेयर BSE पर 1001.25 रुपये पर लिस्ट हुए , जो 850 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 17.79 प्रतिशत ज्यादा है।

वहीं, एनएसई पर हैप्पी फोर्जिंग्स के शेयरों 1,000 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो 17.64 प्रतिशत का प्रीमियम बनता है। हैप्पी फोर्जिंग्स की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) 19 दिसंबर को लॉन्च किया गया था और और बोली प्रक्रिया 21 दिसंबर को समाप्त हुई थी।

हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ के शेयरों के अलॉटमेंट को 22 दिसंबर को अंतिम रूप दिया गया था और शेयर लिस्टिंग की तारीख आज के लिए तय की गई थी।

हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ को सभी निवेशकों से मजबूत मांग

हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ को सभी निवेशकों से मजबूत मांग मिली। कंपनी के आईपीओ को 82.63 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

कंपनी के आईपीओ का non-institutional investors का हिस्सा 63.45 गुना बुक हुआ। दूसरी ओर retail individual investors (RII) के हिस्से में 15.40 गुना और Eligible Institutional Buyers (QIB) के हिस्से में 214.65 गुना सब्सक्राइब किया गया।

कंपनी ने 1,008 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 808-850 रुपये प्रति शेयर तय किया था। आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रोमोटर्स तथा शेयरहोल्डर्स द्वारा 71,59,920 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।

क्या करती है Happy Forgings ?

लुधियाना स्थित कंपनी के ग्राहकों में कमर्शियल वाहन क्षेत्र के डोमेस्टिक तथा वैश्विक मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) शामिल हैं। हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 303 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

First Published - December 27, 2023 | 10:58 AM IST

संबंधित पोस्ट