facebookmetapixel
बाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भावIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल – 1)एयर इंडिया ने ओनर्स से मांगी ₹10,000 करोड़ की मदद, अहमदाबाद हादसे और एयरस्पेस पाबंदियों से बढ़ा संकट

क्वांट म्युचुअल फंड ने HDFC बैंक में निवेश घटाया

क्वांट फंड हाल के वर्षों में इक्विटी योजनाओं के प्रदर्शन के चार्ट में अपना वर्चस्व स्थापित करने में कामयाब रहा है और उसके ज्यादा भरोसे वाले दांव अच्छा कर रहे हैं।

Last Updated- September 04, 2024 | 11:01 PM IST
HDFC Bank Share price

क्वांट म्युचुअल फंड की कुछ योजनाओं ने निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक से संभवतः अपना सारा निवेश निकाल लिया है जबकि कुछ ही महीने पहले उन्होंने इस बैंक में बड़ा निवेश किया था। जून के आखिर में उसकी ज्यादातर योजनाओं के दो अग्रणी निवेश में यह शेयर शामिल रहा लेकिन अब उसकी 10 शीर्ष योजनाओं में से किसी में भी इसका जिक्र नहीं है।

क्वांट फंड हाल के वर्षों में इक्विटी योजनाओं के प्रदर्शन के चार्ट में अपना वर्चस्व स्थापित करने में कामयाब रहा है और उसके ज्यादा भरोसे वाले दांव अच्छा कर रहे हैं। साल 2022 में उसकी योजनाओं ने अदाणी के शेयरों में तेजी की सवारी की। 2023 की शुरुआत में अदाणी शेयरों पर हिंडनबर्ग के हमले के बाद फंड ने अपना आवंटन रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो फाइनैंशियल में कर दिया। यह निवेश पिछले एक साल में उसकी योजनाओं के प्रदर्शन को आगे ले जाने में अहम साबित हुआ है।

हालांकि फंड हाउस का प्रदर्शन हाल के महीनों में अच्छा नहीं रहा है। प्रदर्शन में सुस्ती संयोग से फंड हाउस में फ्रंट रनिंग की संभावनाओं की नियामकीय जांच शुरू होने के साथ देखने को मिली है। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी कंपनी एचडीएफसी बैंक का लार्जकैप, बैंकिंग और वित्तीय सेवा सूचकांकों में सबसे ज्यादा भार है।

परिणामस्वरूप ज्यादातर विशाखित ऐक्टिव इक्विटी योजनाओं का इस शेयर में खासा निवेश है। इस साल मई से जुलाई की अवधि तो छोड़ दें तो क्वांट उन कुछ फंड हाउस में शामिल है जिनका हाल के वर्षों में एचडीएफसी बैंक में शून्य से लेकर कम आवंटन रहा है।

मूल्यांकन के लिहाज से आकर्षक होने के बावजूद एचडीएफसी बैंक हाल के वर्षों में शेयरधारकों को रिटर्न देने में नाकाम रहा है। लंबे समय तक इसका कमजोर प्रदर्शन जुलाई के आखिर तक इस उम्मीद में खत्म होने के आसार थे कि एमएससीआई इंडेक्स में उसके भार में बढ़ोतरी से वैश्विक पैसिव फंडों की मजबूत खरीदारी होगी। हालांकि एमएससीआई की तरफ से भार में चरणों में बढ़ोतरी का फैसला इसके लिए ठीक साबित नहीं हुआ।

First Published - September 4, 2024 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट