facebookmetapixel
Jio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?

Q4 Results Today: अदाणी पावर, अंबुजा सीमेंट्स और अदाणी विल्मर समेत 18 कंपनियां आज जारी करेंगी तिमाही नतीजें  

Q4 Results Today, 1 May: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) आज महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) के अवसर पर बंद रहेंगे।

Last Updated- May 01, 2024 | 10:14 AM IST
Adani Group

Q4 Results Today, 1 May: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) आज महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) के अवसर पर बंद रहेंगे। शेयर बाजार में काई ट्रेडिंग नहीं होगी। फिर भी आज दलाल स्ट्रीट पर अदाणी पावर, अंबुजा सीमेंट्स और अदाणी विल्मर समेत कुल 18 कंपनियां वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान करेंगी। निवेशकों की नजर आज विशेष रूप से अदाणी ग्रुप की कंपनियों के प्रदर्शन पर रहेंगी। कल यानी 2 मई को जब बाजार खुलेगा तो इन शेयरों में मूवमेंट देखने को मिल सकता है।

1 मई को Adani Group की कंपनियों पर रहेगी सबकी नजर

अदाणी पावर, अंबुजा सीमेंट्स, अदाणी विल्मर, नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया, एसआईएस ओरिएंट सीमेंट, ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सिग्निटी टेक्नोलॉजीज, बोंडाडा इंजीनियरिंग, वर्धमान स्पेशल स्टील्स, मंगलम सीमेंट, पीएनबी गिल्ट्स, धामपुर शुगर मिल्स, ज़ेनोटेक लेबोरेटरीज, मेना मणि इंडस्ट्रीज, एमआरपी एग्रो, नलिन लीज फाइनेंस और क्लासिक फिलामेंट्स वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के अपने नतीजों का ऐलान करेंगी।

Also read: LPG Price Cut: चुनावी मौसम में सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर! इतने रुपये तक घट गए दाम, चेक करें अपने शहर का लेटेस्ट प्राइस

महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर आज शेयर बाजार में छुट्टी

शेयर बाजार के साथ 1 मई को डेरिवेटिव, इक्विटी, एसएलबी, करेंसी डेरिवेटिव के साथ इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव में भी कोई कामकाज नहीं होगा। भारतीय कमोडिटी बाजार (MCX) सुबह के सत्र में बंद रहेगा जबकि शाम के सत्र में खुला रहेगा। 1 मई 2024 के बाद, मुंबई में लोक सभा चुनाव के कारण शेयर बाजार में अगली छुट्टी 20 मई 2024 को होगी। 20 मई को मुंबई की 6 लोक सभा सीट के साथ महाराष्ट्र के सात अन्य सीट पर वोटिंग होगी।

कल कैसी रही थी बाजार की चाल

कल यानी 30 अप्रैल के कारोबार में दिग्गज शेयरों में तेजी के दम पर निफ्टी (Nifty) लगातार दूसरे दिन चढ़ने में कामयाब रहा और दिन के कारोबार में इसने नया ऊंचा स्तर बनाया, लेकिन वह इस ऊंचे स्तर से नीचे आ गया और आखिर में बढ़त गंवाकर गिरावट के साथ बंद हुआ था।

सेंसेक्स (Sensex) भी 75,110 की ऊंचाई पर पहुंचा, जो नई ऊंचाई से 15 अंक कम है। निफ्टी 38 अंक या 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,605 पर बंद हुआ था, जबकि सेंसेक्स 188 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 74,483 पर बंद हुआ था।

First Published - May 1, 2024 | 10:14 AM IST

संबंधित पोस्ट