facebookmetapixel
सेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह

Q4 Results Today: अदाणी पावर, अंबुजा सीमेंट्स और अदाणी विल्मर समेत 18 कंपनियां आज जारी करेंगी तिमाही नतीजें  

Q4 Results Today, 1 May: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) आज महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) के अवसर पर बंद रहेंगे।

Last Updated- May 01, 2024 | 10:14 AM IST
Adani Group

Q4 Results Today, 1 May: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) आज महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) के अवसर पर बंद रहेंगे। शेयर बाजार में काई ट्रेडिंग नहीं होगी। फिर भी आज दलाल स्ट्रीट पर अदाणी पावर, अंबुजा सीमेंट्स और अदाणी विल्मर समेत कुल 18 कंपनियां वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान करेंगी। निवेशकों की नजर आज विशेष रूप से अदाणी ग्रुप की कंपनियों के प्रदर्शन पर रहेंगी। कल यानी 2 मई को जब बाजार खुलेगा तो इन शेयरों में मूवमेंट देखने को मिल सकता है।

1 मई को Adani Group की कंपनियों पर रहेगी सबकी नजर

अदाणी पावर, अंबुजा सीमेंट्स, अदाणी विल्मर, नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया, एसआईएस ओरिएंट सीमेंट, ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सिग्निटी टेक्नोलॉजीज, बोंडाडा इंजीनियरिंग, वर्धमान स्पेशल स्टील्स, मंगलम सीमेंट, पीएनबी गिल्ट्स, धामपुर शुगर मिल्स, ज़ेनोटेक लेबोरेटरीज, मेना मणि इंडस्ट्रीज, एमआरपी एग्रो, नलिन लीज फाइनेंस और क्लासिक फिलामेंट्स वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के अपने नतीजों का ऐलान करेंगी।

Also read: LPG Price Cut: चुनावी मौसम में सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर! इतने रुपये तक घट गए दाम, चेक करें अपने शहर का लेटेस्ट प्राइस

महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर आज शेयर बाजार में छुट्टी

शेयर बाजार के साथ 1 मई को डेरिवेटिव, इक्विटी, एसएलबी, करेंसी डेरिवेटिव के साथ इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव में भी कोई कामकाज नहीं होगा। भारतीय कमोडिटी बाजार (MCX) सुबह के सत्र में बंद रहेगा जबकि शाम के सत्र में खुला रहेगा। 1 मई 2024 के बाद, मुंबई में लोक सभा चुनाव के कारण शेयर बाजार में अगली छुट्टी 20 मई 2024 को होगी। 20 मई को मुंबई की 6 लोक सभा सीट के साथ महाराष्ट्र के सात अन्य सीट पर वोटिंग होगी।

कल कैसी रही थी बाजार की चाल

कल यानी 30 अप्रैल के कारोबार में दिग्गज शेयरों में तेजी के दम पर निफ्टी (Nifty) लगातार दूसरे दिन चढ़ने में कामयाब रहा और दिन के कारोबार में इसने नया ऊंचा स्तर बनाया, लेकिन वह इस ऊंचे स्तर से नीचे आ गया और आखिर में बढ़त गंवाकर गिरावट के साथ बंद हुआ था।

सेंसेक्स (Sensex) भी 75,110 की ऊंचाई पर पहुंचा, जो नई ऊंचाई से 15 अंक कम है। निफ्टी 38 अंक या 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,605 पर बंद हुआ था, जबकि सेंसेक्स 188 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 74,483 पर बंद हुआ था।

First Published - May 1, 2024 | 10:14 AM IST

संबंधित पोस्ट