facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

टेक्नोलॉजी-एफएमसीजी में खरीदारी बढ़ी

Last Updated- December 05, 2022 | 7:01 PM IST

उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार गुरुवार को बिलकुल फ्लैट बंद हुआ।


सुबह सेंसेक्स 56 अंकों की तेजी लेकर 15,806 अंकों पर खुला और कारोबार के दौरान 16,003 अंकों की ऊंचाई तक पहुंचा लेकिन ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली से दोपहर तक बाजार कुछ गिरा लेकिन आखिर में 82 अंक मजबूत होकर 15,832 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 17 अंक चढ़कर  4771 के करीब बंद हुआ। गुरुवार के कारोबार में टेक्नोलॉजी, ऑयल, टेलिकॉम, मेटल और एफएमसीजी के शेयरों में खरीदारी देखी गई जबकि कैपिटल गुड्स और पावर में बिकवाली का दबाव बना रहा।
 
इंडेक्स स्टॉक्स की बात करें तो सत्यम और विप्रो 5-5 फीसदी मजबूत होकर 428 और 435 रुपए पर बंद हुए जबकि टीसीएस 4 फीसदी चढ़कर 886 पर और इंफोसिस 2 फीसदी की मजबूती लेकर 1522 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनीलीवर 3 फीसदी तेज होकर 243 पर और रिलायंस इंडस्ट्रीज 2 फीसदी चढ़कर 2394 रुपए पर बंद हुआ। टाटा स्टील और हिंडाल्को भी 2-2 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुए।


इंडेक्स के गिरने वाले शेयरों में सबसे ऊपर रहा बीएचईएल, कंपनी ने पिछले कारोबारी साल में अपने  शुध्द मुनाफे में 17 फीसदी की (प्रोवीजनल) बढ़त का ऐलान किया है, जिसके बाद इसके शेयर 5 फीसदी गिरकर 1755 रुपए पर पहुंच गए। इसके अलावा रिलायंस एनर्जी, मारुति और एम ऐंड एम 3-3 फीसदी गिरकर क्रमश: 1189, 788 और 644 रुपए पर बंद हुए।


जिन शेयरों में सबसे ज्यादा कारोबार हुआ उनमें रिलायंस कैपिटल का टर्नओवर 250 करोड़ का रहा।सेक्टरों की बात करें तो बैंकेक्स 7820.62 अंकों पर फ्लैट रहा। जबकि मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़कर 13,588.76 पर, एफएमसीजी 1 फीसदी तेज होकर 2344.68 पर, ऑयल ऐंड गैस 2 फीसदी मजबूत होकर 10,531.88 पर और आईटी इंडेक्स 3 फीसदी तेज होकर 3764.91 अंकों पर बंद हुआ। इसके अलावा कैपिटल गुड्स इंडेक्स 2 फीसदी गिरकर 13,214.73 पर और ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी कमजोर होकर 4490.94 अंकों पर बंद हुआ।

First Published - April 3, 2008 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट