उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार गुरुवार को बिलकुल फ्लैट बंद हुआ।
सुबह सेंसेक्स 56 अंकों की तेजी लेकर 15,806 अंकों पर खुला और कारोबार के दौरान 16,003 अंकों की ऊंचाई तक पहुंचा लेकिन ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली से दोपहर तक बाजार कुछ गिरा लेकिन आखिर में 82 अंक मजबूत होकर 15,832 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 17 अंक चढ़कर 4771 के करीब बंद हुआ। गुरुवार के कारोबार में टेक्नोलॉजी, ऑयल, टेलिकॉम, मेटल और एफएमसीजी के शेयरों में खरीदारी देखी गई जबकि कैपिटल गुड्स और पावर में बिकवाली का दबाव बना रहा।
इंडेक्स स्टॉक्स की बात करें तो सत्यम और विप्रो 5-5 फीसदी मजबूत होकर 428 और 435 रुपए पर बंद हुए जबकि टीसीएस 4 फीसदी चढ़कर 886 पर और इंफोसिस 2 फीसदी की मजबूती लेकर 1522 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनीलीवर 3 फीसदी तेज होकर 243 पर और रिलायंस इंडस्ट्रीज 2 फीसदी चढ़कर 2394 रुपए पर बंद हुआ। टाटा स्टील और हिंडाल्को भी 2-2 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुए।
इंडेक्स के गिरने वाले शेयरों में सबसे ऊपर रहा बीएचईएल, कंपनी ने पिछले कारोबारी साल में अपने शुध्द मुनाफे में 17 फीसदी की (प्रोवीजनल) बढ़त का ऐलान किया है, जिसके बाद इसके शेयर 5 फीसदी गिरकर 1755 रुपए पर पहुंच गए। इसके अलावा रिलायंस एनर्जी, मारुति और एम ऐंड एम 3-3 फीसदी गिरकर क्रमश: 1189, 788 और 644 रुपए पर बंद हुए।
जिन शेयरों में सबसे ज्यादा कारोबार हुआ उनमें रिलायंस कैपिटल का टर्नओवर 250 करोड़ का रहा।सेक्टरों की बात करें तो बैंकेक्स 7820.62 अंकों पर फ्लैट रहा। जबकि मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़कर 13,588.76 पर, एफएमसीजी 1 फीसदी तेज होकर 2344.68 पर, ऑयल ऐंड गैस 2 फीसदी मजबूत होकर 10,531.88 पर और आईटी इंडेक्स 3 फीसदी तेज होकर 3764.91 अंकों पर बंद हुआ। इसके अलावा कैपिटल गुड्स इंडेक्स 2 फीसदी गिरकर 13,214.73 पर और ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी कमजोर होकर 4490.94 अंकों पर बंद हुआ।