facebookmetapixel
Diwali Stocks Picks: एक साल में 56% तक रिटर्न! एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने 12 दमदार शेयरमुंबई में जुलाई-सितंबर के दौरान सबसे ज्यादा मकान बिके; ऑफिस किराये में हुआ 11% इजाफाQ2 में बंपर मुनाफा, कमजोर बाजार में भी शेयर 13% भागा Energy Stock; दो साल में दे चुका है 975% रिटर्नबॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने अपने पिता के साथ मुंबई में खरीदा अपार्टमेंटGold Investment: आज रख लें 1 किलो सोना, 2040 में खरीद लेंगे प्राइवेट जेट! हर्ष गोयनका के इस पोस्ट की क्यों हो रही चर्चाJio Financial Q2 FY26 के नतीजे जल्द ही! मुकेश अंबानी की कंपनी अगले हफ्ते करेगी बड़ा ऐलानसावधान! Silver ETFs में 12% तक कम हो सकता है रिटर्न, निवेश से पहले जानें ये सचBank Holidays: आ गई दिवाली! जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्टDmart Share Price: Q2 में 4% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% टूटा; निवेशक होल्ड करें या बेच दें?क्या सोना-चांदी में अब मुनाफा बुक करने का सही समय है? एक्सपर्ट ने बताई मालामाल करने वाली स्ट्रैटेजी

शेयर बिक्री पर कर बदलाव से बाजार पर दबाव!

विश्लेषकों की राय में अगर बजट में सूचीबद्ध कंपनियों की शेयर बिक्री पर कर की दर बढ़ी तो बाजार 3 से 5 प्रतिशत तक लुढ़क सकता है।

Last Updated- July 09, 2024 | 11:03 PM IST
Culver Max

विश्लेषकों का कहना है कि बजट में यदि मौजूदा पूंजीगत लाभ कर ढांचे, खासकर सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों की बिक्री पर कर की दर में इजाफा किया जाता है तो बाजार में गिरावट को बढ़ावा मिल सकता है। विश्लेषक चाहते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई के बजट में यथास्थिति बरकरार रखें।

ऐक्सिस सिक्योरिटीज पीएमएस में पोर्टफोलियो प्रबंधक निशित मास्टर ने कहा, ‘लाभ को लॉन्ग-टर्म और शॉर्ट-टर्म में वर्गीकृत करने के लिए अवधि/होल्डिंग अवधि में वृद्धि से बाजार पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। एक या दो दिन गिरावट आ सकती है, लेकिन बाजार जल्द ही संभल जाएगा। लेकिन अगर सूचीबद्ध कंपनियों की शेयर बिक्री पर कराधान की दर बढ़ाती है तो बाजार 3 से 5 प्रतिशत तक लुढ़क सकता है और मनोबल एक महीने या ज्यादा तक सुस्त रह सकता है।’

मौजूदा समय में, सूचीबद्ध शेयरों की होल्डिंग अवधि एक साल से कम होने पर निवेशक 15 प्रतिशत अल्पावधि पूंजीगत लाभ कर (STCG) चुकाते हैं।

दूसरी तरफ, यदि विक्रेता इक्विटी शेयर या इक्विटी म्युचुअल फंड की बिक्री से 1 लाख रुपये से ज्यादा का पूंजीगत लाभ (जिसमें निवेश रखने की अवधि 12 महीने से अधिक हो) कमाता है तो उसकी इस कमाई पर 10 प्रतिशत का दीर्घावधि पूंजीगत लाभ (एलटीसीजी) कर (अन्य उपकर अलग से) लगेगा।

क्लियरटैक्स में कर विश्लेषक मणिकंदन एस ने कहा, ‘मोदी 3.0 के बजट 2024 में इक्विटी निवेश के संबंध में एलटीसीजी में बदलाव की उम्मीद ज्यादा है। वर्ष 2018 में दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ कर फिर से लागू किया गया था, लेकिन इस महीने के अंत में आने वाले बजट में इसमें बदलाव की उम्मीद की जा रही है।’

बाजार जानकारों को वायदा एवं विकल्प (F&O) सेगमेंट में सौदों से लाभ पर कराधान में भी कुछ बदलाव का अनुमान है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) पिछले कुछ महीनों में एफऐंडओ सेगमेंट में सट्टा गतिविधियों में तेजी के खिलाफ चेताता रहा है।

मणिकंदन एस का कहना है कि आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार एफऐंडओ ट्रेडिंग से आय को गैर सट्टा बिजनेस आय के तौर पर वर्गीकृत किया गया है।

विश्लेषकों का मानना है कि इसे अब स्पेक्युलेटिव एक्टीविटी यानी सट्टा गतिविधि से आय के तौर पर वर्गीकृत किया जा सकता है और इस वजह से ऊंची दर पर कर लग सकता है। ऐक्सिस सिक्योरिटीज पीएमएस के मास्टर ने कहा, ‘ऐसे बदलाव से एफऐंडओ सेगमेंट में कारोबार प्रभावित हो सकता है। मेरा मानना है यह बाजार की दीर्घावधि सेहत के लिहाज से अच्छा होगा।’

इक्विनॉमिक्स रिसर्च के शोध प्रमुख एवं संस्थापक जी चोकालिंगम का भी मानना है कि एफऐंडओ सेगमेंट के लिए कराधान में बदलाव का अनुमान है, जो बाजार नियामक सेबी और सरकार द्वारा हाल में जताई जा रही सतर्कता के अनुरूप होगा।

पूंजीगत खर्च में इजाफा

विश्लेषकों का मानना है कि सरकार के लिए पूंजीगत खर्च में लगातार इजाफा करने की पर्याप्त गुंजाइश (जीडीपी का करीब 0.3 प्रतिशत) है और वह राजकोषीय समेकन को बाधित किए बगैर खपत को बढ़ावा दे सकती है। इससे पूंजीगत खर्च-केंद्रित कई क्षेत्रों में उत्साह देखा जा सकता है।

First Published - July 9, 2024 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट