facebookmetapixel
48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहान

ज्यादा ULIP बेचने से LIC के मार्जिन पर दबाव

विश्लेषकों को कमजोर मार्जिन प्रोफाइल की वजह से कंपनी की आरओईवी नरम रहने का अनुमान है

Last Updated- February 13, 2023 | 11:40 PM IST
LIC Chairman: Siddharth Mohanty appointed new chairman of LIC, will hold the post till 2025
Creative Commons license

नॉन-पार बुक में वृद्धि के बावजूद भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के नए व्यावसायिक वैल्यू (वीएनबी) मार्जिन में ज्यादा सुधार नहीं आया है। इसकी वजह यह है कि बीमा कंपनी ने इस अवधि के दौरान यूनिट-लिंक्ड बीमा योजनाएं (ULIP) की ज्यादा बिक्री की, जिनमें अक्सर नॉन-पार बचत योजनाओं के मुकाबले कम मार्जिन मिलता है।

बीमा कंपनी का वीएनबी मार्जिन वित्त वर्ष 2023 के 9 महीनों में 14.6 प्रतिशत रहा। प्रतिस्पर्धा की वजह से अगस्त 2022 में एन्युटी दरों में किए गए संशोधन से भी मार्जिन प्रभावित हुआ था। हालांकि LIC प्रबंधन को मार्जिन पर दबाव की भरपाई एनुअल प्रीमियम इक्विलेंट (एपीई) में वृद्धि से हो जाने की संभावना है। इसकी वजह से संपूर्ण वीएनबी बढ़ने का अनुमान है।

आंकड़े के अनुसार, पार-सेगमेंट में LIC का मार्जिन वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही के 10.6 प्रतिशत से सुधरकर 11 प्रतिशत हो गया। वहीं नॉन-पार सेगमेंट के लिए यह घटकर 63.6 प्रतिशत रह गया, जो पहली छमाही में 68.7 प्रतिशत था। समूह सेगमेंट में, मार्जिन वित्त वर्ष 2023 के पहले 9 महीनों में नरम पड़कर 12.3 प्रतिशत रहा।

LIC के अध्यक्ष एम आर कुमार ने तिमाही परिणाम के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हम हर तिमाही नॉन-पार श्रेणी में बदलाव दर्ज कर सकते हैं। हमें एक से दो साल का आकलन करने की जरूरत होगी। फिलहाल, हमने नॉन-पार योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया है। ग्राहक पसंद के आधार पर यह बदलाव आएगा कि वे एन्युटी, यूलिप या टर्म प्लान में से किसकी खरीदारी ज्यादा करना चाहेंगे।’

यह भी पढ़ें : NCLT ने Yes Bank की याचिका स्वीकार की, Zee Learn के खिलाफ दिवाला कार्रवाई का निर्देश

उन्होंने कहा कि एलआईसी निजी क्षेत्र की प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले ज्यादा जल्द 25 प्रतिशत मार्जिन तक पहुंच जाएगी। कुमार ने कहा, ‘हम बहुत कम समय में 9 प्रतिशत से 14.6 प्रतिशत पर पहुंच गए हैं।’

First Published - February 13, 2023 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट