facebookmetapixel
Market This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफा

ज्यादा ULIP बेचने से LIC के मार्जिन पर दबाव

विश्लेषकों को कमजोर मार्जिन प्रोफाइल की वजह से कंपनी की आरओईवी नरम रहने का अनुमान है

Last Updated- February 13, 2023 | 11:40 PM IST
LIC Chairman: Siddharth Mohanty appointed new chairman of LIC, will hold the post till 2025
Creative Commons license

नॉन-पार बुक में वृद्धि के बावजूद भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के नए व्यावसायिक वैल्यू (वीएनबी) मार्जिन में ज्यादा सुधार नहीं आया है। इसकी वजह यह है कि बीमा कंपनी ने इस अवधि के दौरान यूनिट-लिंक्ड बीमा योजनाएं (ULIP) की ज्यादा बिक्री की, जिनमें अक्सर नॉन-पार बचत योजनाओं के मुकाबले कम मार्जिन मिलता है।

बीमा कंपनी का वीएनबी मार्जिन वित्त वर्ष 2023 के 9 महीनों में 14.6 प्रतिशत रहा। प्रतिस्पर्धा की वजह से अगस्त 2022 में एन्युटी दरों में किए गए संशोधन से भी मार्जिन प्रभावित हुआ था। हालांकि LIC प्रबंधन को मार्जिन पर दबाव की भरपाई एनुअल प्रीमियम इक्विलेंट (एपीई) में वृद्धि से हो जाने की संभावना है। इसकी वजह से संपूर्ण वीएनबी बढ़ने का अनुमान है।

आंकड़े के अनुसार, पार-सेगमेंट में LIC का मार्जिन वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही के 10.6 प्रतिशत से सुधरकर 11 प्रतिशत हो गया। वहीं नॉन-पार सेगमेंट के लिए यह घटकर 63.6 प्रतिशत रह गया, जो पहली छमाही में 68.7 प्रतिशत था। समूह सेगमेंट में, मार्जिन वित्त वर्ष 2023 के पहले 9 महीनों में नरम पड़कर 12.3 प्रतिशत रहा।

LIC के अध्यक्ष एम आर कुमार ने तिमाही परिणाम के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हम हर तिमाही नॉन-पार श्रेणी में बदलाव दर्ज कर सकते हैं। हमें एक से दो साल का आकलन करने की जरूरत होगी। फिलहाल, हमने नॉन-पार योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया है। ग्राहक पसंद के आधार पर यह बदलाव आएगा कि वे एन्युटी, यूलिप या टर्म प्लान में से किसकी खरीदारी ज्यादा करना चाहेंगे।’

यह भी पढ़ें : NCLT ने Yes Bank की याचिका स्वीकार की, Zee Learn के खिलाफ दिवाला कार्रवाई का निर्देश

उन्होंने कहा कि एलआईसी निजी क्षेत्र की प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले ज्यादा जल्द 25 प्रतिशत मार्जिन तक पहुंच जाएगी। कुमार ने कहा, ‘हम बहुत कम समय में 9 प्रतिशत से 14.6 प्रतिशत पर पहुंच गए हैं।’

First Published - February 13, 2023 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट