बीएसई 200 इंडेक्स में शामिल और करीब ₹57,089 करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनी PI Industries ने अपने इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 प्रति शेयर (यानि 1000%) का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है।
यह डिविडेंड कंपनी के वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंज़ूरी के बाद दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी ₹6 का अंतरिम डिविडेंड पहले ही दे चुकी है। यानी पूरे साल के लिए कुल ₹16 प्रति शेयर डिविडेंड मिलेगा।
डिविडेंड पाने के लिए कौन-कौन से निवेशक पात्र होंगे, यह तय करने के लिए कंपनी जल्द ही रिकॉर्ड डेट घोषित करेगी। AGM में डिविडेंड को मंज़ूरी मिलने के बाद, यह भुगतान 30 दिनों के अंदर निवेशकों के खाते में भेजा जाएगा।
Q4 FY25 में PI Industries के वित्तीय नतीजे कमजोर रहे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा इस तिमाही में 11.3% गिरकर ₹330.5 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही यानी Q3 FY25 में यह ₹372.7 करोड़ था। कंपनी की आमदनी (रेवेन्यू) भी घटकर ₹1787 करोड़ रह गई, जो Q3 में ₹1901 करोड़ थी, यानी करीब 6% की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह EBITDA भी 11% घटकर ₹455.6 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹512 करोड़ था। EBITDA मार्जिन में भी गिरावट आई है और यह Q4 में 25.5% रहा, जबकि Q3 FY25 में यह 26.9% था।
सोमवार को PI Industries का शेयर 0.19% टूटकर ₹3762.85 पर बंद हुआ, जबकि पिछला क्लोज ₹3770.05 था।