प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
स्टील और फाउंड्री इंडस्ट्री के लिए रिफ्रैक्टरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी वेसुवियस इंडिया लिमिटेड ने अपने शेयरों को स्टॉक स्प्लिट करने की घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 8 मई 2025 को हुई बैठक में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले एक स्टॉक को 1 रुपये अंकित मूल्य वाले 10 स्टॉक्स में स्प्लिट करने का फैसला लिया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 जून 2025 तय की गई है। इसका मतलब है कि जिन शेयरधारकों के पास इस तारीख तक कंपनी के स्टॉक्स होंगे, वे इस स्टॉक स्प्लिट के लिए पात्र होंगे। कंपनी के इस कदम से स्टॉक की कीमत कम होगी, जिससे छोटे निवेशकों के लिए इसमें निवेश करना आसान हो सकता है।
वेसुवियस इंडिया ने 8 मई 2025 को अपने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के रिजल्ट की घोषणा की थी। चौथी तिमाही में कंपनी की आय 48,222 लाख रुपये रही थी, जो पिछली तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) के 50,804 लाख रुपये की तुलना में 5.08% कम है। हालांकि, पिछले साल की समान तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) के 45,335 लाख रुपये की तुलना में यह 6.37% अधिक है। वहीं, शुद्ध मुनाफे की बात करें तो यह 5,931 लाख रुपये रहा, जो तीसरी तिमाही के 5,993 लाख रुपये से 1.03% कम है और पिछले साल की समान तिमाही के 6,878 लाख रुपये से 13.76% कम है।
फरवरी 2025 में वेसुवियस इंडिया ने अपने शेयरधारकों के लिए 14.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की थी। इसके लिए रिकॉर्ड तारीख 1 मई 2025 थी। यह डिविडेंड कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और शेयरधारकों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अभी वेसुवियस इंडिया के शेयर 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 19 मई 2025 को कंपनी के शेयर की कीमत 3.66% की बढ़ोतरी के साथ 5557.45 रुपये पर बंद हुई। बीच में कंपनी के शेयर 5,600 रुपये के उच्च स्तर को भी छूआ था।
बता दें कि 1991 में स्थापित वेसुवियस इंडिया वैश्विक वेसुवियस समूह का हिस्सा है और स्टील व फाउंड्री उद्योगों के लिए हाई टेंपरेचर सहने वाले रिफ्रैक्टरी उत्पाद बनाती है। यह भट्टियों, भट्टों और रिएक्टरों के लिए महत्वपूर्ण सामग्री बनाती है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 19 मई 2025 तक 11,163 करोड़ रुपये है।