प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
सरकारी डिफेंस PSU भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के नतीजों में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी का मुनाफा इस तिमाही में कुल 2104.78 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1783.52 करोड़ रुपये था। यह 18% की उल्लेखनीय बढ़ोतरी है। इसके साथ ही, BEL ने अपने शेयरधारकों के लिए 90% का फाइनल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है, जो प्रति शेयर 0.90 रुपये (1 रुपये के अंकित मूल्य पर) है।
कंपनी की आय जनवरी-मार्च 2025 में 9119.71 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 8528.54 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में BEL का टर्नओवर 23,024.10 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 19,819.93 करोड़ रुपये की तुलना में 16.17% अधिक है। चौथी तिमाही में टर्नओवर 8,850.42 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 8,335.01 करोड़ रुपये था।
BEL ने इस वित्त वर्ष में अपने शेयरधारकों को दो बार डिविडेंड का तोहफा दिया है। मार्च 2025 में कंपनी ने 150% का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था, और अब 90% अंतिम डिविडेंड की घोषणा की गई है। यह कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और शेयरधारकों के प्रति उसकी जिम्मेदारी को दर्शाता है। हालांकि, डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट अभी घोषित नहीं की गई है।
BEL का यह परफरमेंस डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में उसकी बढ़ती ताकत को दिखाता है। कंपनी ने टेक इनोवेशन और प्रोडक्शन कैपिसिटी में सुधार के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है। भारत सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत BEL की भूमिका और महत्व लगातार बढ़ रहा है। कंपनी के प्रोडक्ट की मांग में इजाफा हुआ है, जिसने इसके कारोबार को और मजबूती दी है।