facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

इस साल पीई निवेश 23 फीसदी बढ़ा, जनवरी से नवंबर तक भारत में कुल 1,022 निजी इक्विटी सौदे हुए

इस अवधि के दौरान बड़े सौदों में 1.5 अरब डॉलर का वॉल्टन स्ट्रीट इंडिया इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और 1.35 अरब डॉलर का किरानाकार्ट टेक्नोलॉजिज का निवेश शामिल है।

Last Updated- December 02, 2024 | 11:03 PM IST
PE investment increased by 23 percent this year, a total of 1,022 private equity deals took place in India from January to November इस साल पीई निवेश 23 फीसदी बढ़ा, जनवरी से नवंबर तक भारत में कुल 1,022 निजी इक्विटी सौदे हुए

इस साल जनवरी से लेकर नवंबर तक भारत में कुल 1,022 निजी इक्विटी (पीई) सौदों के तहत 30.89 अरब डॉलर का निवेश हुआ है। साल 2023 की समान अवधि में 863 सौदों के तहत 25.17 अरब डॉलर का निवेश हुआ था। इस प्रकार, इस साल निजी इक्विटी निवेश में 22.7 फीसदी और सौदों की कुल संख्या में 18.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

इस अवधि के दौरान बड़े सौदों में 1.5 अरब डॉलर का वॉल्टन स्ट्रीट इंडिया इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और 1.35 अरब डॉलर का किरानाकार्ट टेक्नोलॉजिज का निवेश शामिल है। जानकारों के मुताबिक, इस साल सौदों में उछाल दर्ज किया गया है जबकि उद्योग के निकास के लिए सार्वजनिक निर्गम का सहारा लिया।

गाजा कैपिटल के मैनेजिंग पार्टनर गोपाल जैन ने कहा, ‘यह ऐसा साल है जिसमें आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये निवेश समेटना सुर्खियों में रहा है।’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सार्वजनिक बाजार के जरिये निकास अल्पमत हिस्सेदारी तक ही सीमित नहीं है, लेकिन यह नियंत्रण वाले पदों तक फैला था।

इन्वेस्टकॉर्प में प्रमुख (भारतीय निवेश कारोबार) गौरव शर्मा ने निवेशकों के विश्वास के लिए निकास के महत्त्वपूर्ण पर जोर देते हुए धारणा के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘यह भारत में निजी इक्विटी के लिए बेहतर संकेत है क्योंकि निवेशकों द्वारा निवेश समेटना एलपी (सीमित भागीदारों) के लिए चिंतनीय विषय रहा है, जब वे भारत में निजी इक्विटी पर विचार करते हैं। साथ ही इस साल होने वाले निकास की रिकॉर्ड संख्या देश में एक परिसंपत्ति वर्ग के तौर पर पीई के लिए अच्छी है।’

भारतीय निजी इक्विटी में बदलाव आ रहा है क्योंकि घरेलू पूंजी गति हासिल करने लगी है, जो उद्योग के लिए नए युग का संकेत है। जैन ने कहा, ‘निजी इक्विटी को अब इससे मतलब नहीं है कि विदेशी निवेशक भारत को किस तरह देखते हैं। खास बात है कि यह एक भारतीय उत्पाद है और निजी इक्विटी के जरिये होने वाले निवेश की पूंजी भी भारतीय पूंजी है।’

घरेलू पूंजी के बावजूद वैश्विक वृहद आर्थिक गतिविधियां भी इस क्षेत्र को प्रभावित करती हैं। अर्न्स्ट ऐंड यंग (ईवाई) के पार्टनर विवेक सोनी ने कहा, ‘अगर विदेशी फंड है तो भू राजनीति, अमेरिका में जो होता है उसका काफी असर पड़ता है क्योंकि भारत में निवेश की जाने वाली अधिकतम रकम वहीं से आ रही है।’

First Published - December 2, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट