facebookmetapixel
Rupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 375 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाह

BSE 200 कंपनी ने ₹265 डिविडेंड प्रति शेयर का ऐलान किया: 10 साल का सबसे बड़ा रिवॉर्ड! रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डिटेल्स जानें!

Oracle Corporation की भारतीय सब्सिडियरी Oracle Financial Services ने शुक्रवार को अपने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए डिविडेंड की घोषणा की।

Last Updated- April 25, 2025 | 9:50 PM IST
Dividend Stocks

BSE 200 इंडेक्स में शामिल सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट कंपनी Oracle Financial Services Software ने अपने शेयरधारकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ₹265 प्रति शेयर का भारी-भरकम डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड पिछले 10 सालों में कंपनी द्वारा दिया गया सबसे बड़ा नकद इनाम है।

₹265 प्रति शेयर का डिविडेंड

Oracle Corporation की भारतीय सब्सिडियरी Oracle Financial Services ने शुक्रवार को अपने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए डिविडेंड की घोषणा की। कंपनी के बोर्ड ने ₹5 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹265 (या 5300%) का अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है। यह डिविडेंड कंपनी का एक दशक में सबसे ऊंचा भुगतान है। इससे पहले 2014 के दूसरे हिस्से में ₹485 का डिविडेंड दिया गया था।

रिकॉर्ड डेट और भुगतान तारीख

कंपनी ने बताया कि रिकॉर्ड डेट 8 मई 2025 (गुरुवार) तय की गई है। यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा। Oracle Financial ने यह भी साफ किया कि यह अंतरिम डिविडेंड शनिवार, 17 मई 2025 या उससे पहले पात्र शेयरधारकों को भुगतान कर दिया जाएगा।

डिविडेंड इतिहास

Oracle Financial Services पिछले कुछ वर्षों से अपने निवेशकों को लगातार अच्छा डिविडेंड देती आ रही है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने ₹240 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, जबकि FY2023 में यह ₹225 प्रति शेयर रहा। इससे पहले FY2022 में कंपनी ने ₹190 और FY2021 में ₹200 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया था।

तिमाही नतीजे

मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में Oracle Financial Services का प्रदर्शन मजबूत रहा। कंपनी की कुल (कंसॉलिडेटेड) आय 4 फीसदी बढ़कर ₹1716 करोड़ पहुंच गई, जबकि शुद्ध मुनाफा 15 फीसदी की बढ़त के साथ ₹644 करोड़ रहा। इसी दौरान, कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम भी अच्छी रही और यह ₹757 करोड़ दर्ज की गई।

शेयर प्राइस अपडेट

हालांकि, शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.75% गिरकर ₹8607.65 पर बंद हुए। लेकिन डिविडेंड की बड़ी घोषणा को देखते हुए अगली कारोबारी सत्रों में इसमें हलचल देखने को मिल सकती है।

First Published - April 25, 2025 | 9:45 PM IST

संबंधित पोस्ट