facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

एनर्जी डेरिवेटिव अनुबंध के लिए एनएसई का सीएमई ग्रुप के साथ समझौता

Last Updated- February 15, 2023 | 9:30 PM IST
NSE Nifty Next 50

अपनी कमोडिटी सेगमेंट पेशकशों के विस्तार के लिए नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने दुनिया के प्रख्यात डेरिवेटिव मार्केटप्लेस सीएमई ग्रुप (CME Group) के साथ लाइसेंसिंग समझौता करने की घोषणा की। एनएसई ने नाइमेक्स डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल और नैचुरल गैस (हेनरी हब) डेरिवेटिव अनुबंधों के लिए यह समझौता किया है।

इस समझौते से एनएसई को भारतीय बाजार के कारोबारियों के लिए इन वै​श्विक बेंचमार्कों के रुपया-आधारित डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान में मदद मिलेगी। एक्सचेंज ने ये अतिरिक्त वायदा अनुबंध शुरू करने की मंजूरी के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष आवेदन किया है।

एनएसई में मुख्य व्यावसायिक विकास अ​धिकारी के तौर पर हाल में कमान संभालने वाले श्रीराम कृष्णन ने कहा, ‘सेबी से मंजूरी मिलने के बाद एनएसई इन दो वै​श्विक बेंचमार्कों के वायदा कारोबार उपलब्ध कराएगा, जिनका निपटान एनएसई प्लेटफॉर्म पर रुपये में किया जाएगा।’ शुरू में कृष्णन डॉयचे बैंक इंडिया में ग्लोबल ट्रांजेक्शन बैंकिंग के प्रबंध निदेशक एवं सह-प्रमुख थे।

उन्होंने कहा कि इस समझौते से बाजार कारोबारियों को अपनी कीमत जो​खिम प्रबंधन गतिवि​धियों के साथ साथ कारोबारी उद्देश्य पूरे करने में भी मदद मिलेगी।

इस पेशकश के साथ, एनएसई मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) का प्रतिस्पर्धी बनकर भी उभरेगा। अब तक सिर्फ एमसीएक्स ही इन वै​श्विक बेंचमार्क की पेशकश कर रहा था।

First Published - February 15, 2023 | 9:30 PM IST

संबंधित पोस्ट