facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

एनर्जी डेरिवेटिव अनुबंध के लिए एनएसई का सीएमई ग्रुप के साथ समझौता

Last Updated- February 15, 2023 | 9:30 PM IST
NSE Nifty Next 50

अपनी कमोडिटी सेगमेंट पेशकशों के विस्तार के लिए नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने दुनिया के प्रख्यात डेरिवेटिव मार्केटप्लेस सीएमई ग्रुप (CME Group) के साथ लाइसेंसिंग समझौता करने की घोषणा की। एनएसई ने नाइमेक्स डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल और नैचुरल गैस (हेनरी हब) डेरिवेटिव अनुबंधों के लिए यह समझौता किया है।

इस समझौते से एनएसई को भारतीय बाजार के कारोबारियों के लिए इन वै​श्विक बेंचमार्कों के रुपया-आधारित डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान में मदद मिलेगी। एक्सचेंज ने ये अतिरिक्त वायदा अनुबंध शुरू करने की मंजूरी के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष आवेदन किया है।

एनएसई में मुख्य व्यावसायिक विकास अ​धिकारी के तौर पर हाल में कमान संभालने वाले श्रीराम कृष्णन ने कहा, ‘सेबी से मंजूरी मिलने के बाद एनएसई इन दो वै​श्विक बेंचमार्कों के वायदा कारोबार उपलब्ध कराएगा, जिनका निपटान एनएसई प्लेटफॉर्म पर रुपये में किया जाएगा।’ शुरू में कृष्णन डॉयचे बैंक इंडिया में ग्लोबल ट्रांजेक्शन बैंकिंग के प्रबंध निदेशक एवं सह-प्रमुख थे।

उन्होंने कहा कि इस समझौते से बाजार कारोबारियों को अपनी कीमत जो​खिम प्रबंधन गतिवि​धियों के साथ साथ कारोबारी उद्देश्य पूरे करने में भी मदद मिलेगी।

इस पेशकश के साथ, एनएसई मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) का प्रतिस्पर्धी बनकर भी उभरेगा। अब तक सिर्फ एमसीएक्स ही इन वै​श्विक बेंचमार्क की पेशकश कर रहा था।

First Published - February 15, 2023 | 9:30 PM IST

संबंधित पोस्ट