नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट की इकाइयां शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत में ही 4.3 फीसदी बढ़ीं। इकाइयां 102.3 रुपये पर सूचीबद्ध हुईं, जो इसके निर्गम मूल्य से 2 फीसदी प्रीमियम है। सत्र समाप्ति तक कीमत निर्गम मूल्य से 4.3 फीसदी बढ़कर 104.3 रुपये हो गई।
भारत के पहले रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (रीट) नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) ने 5.4 गुना अभिदान प्राप्त किया। संस्थागत निवेशकों ने 4.8 गुना अभिदान किया जबकि शेष निवेशकों ने 6.2 गुना अभिदान किया। रीट ने ने 100 रुपये प्रति इकाइ के ऊपरी मूल्य बैंड पर 20 एंकर निवेशकों से 1,440 करोड़ रुपये जुटाए। रीट ने अपनी इकाइयों की कीमत 95 रुपये से 100 रुपये प्रति शेयर के बीच रखी।