भारत के पहले रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (REIT) नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट को 5.4 गुना आवेदन मिले। संस्थागत निवेशक श्रेणी को 4.8 गुना, और अन्य निवेशकों से 6.2 गुना आवेदन मिले। सोमवार को रीट ने 20 एंकर निवेशकों से 1,440 करोड़ रुपये जुटाए। रीट के IPO की कीमत 95 रुपये से 100 रुपये के बीच है। इस IPO में 1,400 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम और 1,800 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।
नेक्सस सलेक्ट ने नई पूंजी का इस्तेमाल कर्ज भुगतान और हिस्सेदारी खरीदने के लिए करने की योजना बनाई है। रीट के पोर्टफोलियो में 92 लाख वर्ग फुट का कुल पट्टा संबंधित क्षेत्र, दो पूरक होटल परिसंपत्तियां और तीन कार्यालय परिसंपत्तियां (31 दिसंबर, 2022 तक) शामिल हैं।