facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

सेबी का नया नियम: AIF में अब प्रॉफिट का होगा बराबर बंटवारा

प्रवेश की ऊंची सीमा के कारण एआईएफ समृद्ध निवेशकों के लिए विशिष्ट निवेश के माध्यम हैं।

Last Updated- November 19, 2024 | 9:45 PM IST
SEBI

बाजार नियामक सेबी ने ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स (एआईएफ) के संचालन के लिए नियमन में बदलाव अधिसूचित कर दिया है। इसके तहत उनके लिए निवेशकों को योजना में उनकी प्रतिबद्धताओं के अनुपात में राइट्स और आय वितरण आनुपातिक आधार पर करना अनिवार्य कर दिया गया है।

आनुपातिक आदेश यह सुनिश्चित करने के लिए है कि एआईएफ योजना में निवेशक को प्रतिबद्धताओं के अनुपात में लाभ वितरित किया जाए जबकि समान अधिकार के तहत निवेशकों के साथ समान व्यवहार होता है। प्रवेश की ऊंची सीमा के कारण एआईएफ समृद्ध निवेशकों के लिए विशिष्ट निवेश के माध्यम हैं। निवेश के मौकों के आधार पर ये निवेश किस्तों में निकाले और किए जाते हैं और इस प्रकार प्रतिबद्ध राशि एक बार में नहीं निकाली जाती है।

सेबी की 18 नवंबर की अधिसूचना में कहा गया है कि वैकल्पिक निवेश कोष की किसी योजना के निवेशकों के अधिकार इस विनियमन के उप-विनियम (21) में निर्दिष्ट के अलावा सभी पहलुओं में समान होंगे, बशर्ते कि वैकल्पिक निवेश कोष की एक योजना के चुनिंदा निवेशकों को बोर्ड द्वारा निर्दिष्ट तरीके से योजना के अन्य निवेशकों के हितों को प्रभावित किए बिना डिफरेंशियल राइट्स पेश किए जा सकें। सेबी ने सितंबर में हुई अपनी पिछली बोर्ड बैठक में इस फैसले को मंजूरी दे दी थी।

First Published - November 19, 2024 | 9:45 PM IST

संबंधित पोस्ट