अरबपति अनिल अंबानी ने डॉयचे बैंक एजी केभारतीय इक्विटी के पूर्व प्रमुख केशव सांघी को अपने साथ जोड़ लिया है।
सांघी को अंबानी ने बाजार में संस्थागत ब्रोकरेज की शुरुआत करने के लिए नियुक्त किया है, जहां इस साल इक्विटी ट्रेडिंग वोल्यूम दोगुने से अधिक हो गया है। सांघी ने बताया कि उन्हें रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के स्वामित्व वाली रिलायंस इक्विटी के अंतरराष्ट्रीय यूनिट में बतौर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्ति दी गई है।
उनके साथ इसमें 40 विशेषज्ञ, सेल्स और कारोबारियों के साथ डॉयचे के 10 पूर्व कर्मचारियों की भी नियुक्ति की गयी है। । इक्विटी में हिस्सेदारी और नियुक्ति के समय बोनस की पेशकश आदि लुभावने प्रस्ताव के चलते पिछले कई वर्षों से डॉयचे, एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी, सीएलएसए लिमिटेड, जेपी मोर्गन चेस ऐंड कं., के अलावा कई विदेशी कंपनियों के अधिकारियों ने उनके पूर्ववर्ती कंपनियों से त्याग-पत्र दिए हैं।