facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

सिडबी वेंचर कैपिटल का नया फंड

Last Updated- December 07, 2022 | 1:40 AM IST

सिडबी वेंचर कैपिटल का अगले साल केप्रारंभ में ही छोटे एवं मध्यम श्रेणी के उपक्रमों के लिए एक नया फंड जारी करने का विचार है।


दो सेंटोर ग्रुप कंपनियों में 30 करोड़ के निवेश के समय हुई प्रेस कांफ्रेस में सिडबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कपूर ने कहा कि एसएमई फंड के साल के अंत तक पूरी तरह विकसित होने केबाद इस नये फंड की घोषणा कर दी जाएगी।

इस वेंचर कैपिटल के पास कुल 600 करोड़ के आसपास का कॉरपस है और सेंटोर में किया गया निवेश बैंक द्वारा किया गया 21 वां निवेश है। गौरतलब है कि सिडबी वेंचर कैपिटल केपहले से ही दो फंड हैं। नेशनल फंड फॉर सॉफ्टवेयर और आईटी फंड का कॉरपस 100 करोड़ के आसपास है जबकि एसएमई ग्रोथ फंड का कॉरपस 500 करोड़ के आसपास है। 

First Published - May 23, 2008 | 11:49 PM IST

संबंधित पोस्ट