NCC Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी के शेयरों में बुधवार (26 मार्च) को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में यह तेजी सरकारी टेलीकॉम फर्म बीएसएनएल (BSNL) से बड़ा ऑर्डर मिलने के चलते आई है।
ऑर्डर मिलने की खबर के बाद एनसीसी के शेयर बीएसई पर 7 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 218.30 रुपये प्रति शेयर के इंट्रा-डे पर पहुंच गए। एनसीसी ने मंगलवार को बाजार खुलने के बाद बीएसएनएल से ₹10,805 करोड़ का ऑर्डर मिलने की घोषणा की थी। कंपनी को मिला यह आर्डर उसके मार्केट कैप से थोड़ा ही कम है।
एनसीसी को उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भारतनेट के मिडिल-माइल नेटवर्क के लिए भारत संचार निगम (BSNL) से 10,804.56 करोड़ रुपये के दो एडवांस ऑर्डर मिले है। इन ऑर्डर में नेटवर्क के डिजाइन, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, इंस्टालेशन, अपग्रेडेशन, ऑपरेशन और रखरखाव शामिल हैं।
पहला ऑर्डर उत्तराखंड दूरसंचार सर्किल के लिए 2,647.1 करोड़ रुपये का है। जबकि दूसरा ऑर्डर मध्य प्रदेश, डीएनएच और डीडी दूरसंचार सर्किलों के लिए 8,157.4 करोड़ रुपये का है। कंपनी के अनुसार, ऑर्डर्स को 3 साल में एग्जिक्यूट किया जाएगा तथा रखरखाव 10 वर्षों तक किया जाएगा।
ALSO READ | ₹300 के Defence Stock पर ब्रोकरेज पॉजिटिव, 27% अपसाइड का टारगेट; 5 साल में दिया 1236% रिटर्न
एनसीसी लिमिटेड का शेयर अपने हाई से 44% नीचे चल रहा है। हालांकि, स्टॉक में पिछले एक महीने के दौरान 17.79% की तेजी आई है। वहीं, बीते और छह महीने में शेयर क्रमश: 25.07% और 30.40% गिरा है। जबकि एक साल में शेयर में 12.44% की गिरावट आई है। बीएसई पर शेयर का 52 वीक हाई 364.50 रुपये जबकि 52 वीक लो 169.95 रुपये है। एनसीसी का टोटल मार्केट कैप (Mcap) 13,379 करोड़ रुपये है।
मशहूर निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला ने एक महीने में एनसीसी से 333 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस दौरान सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर की कीमतों में 24 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। 31 दिसंबर, 2024 तक रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 7,83,33,266 इक्विटी शेयर या 12.48 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मार्च 2025 में अब तक, एनसीसी में उनकी हिस्सेदारी का मूल्य 1,370.83 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,704.14 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह इसी अवधि के दौरान उनके पोर्टफोलियो में 333.31 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि हुई।