facebookmetapixel
इन्वेस्ट यूपी के बाद योगी सरकार का नया फैसला, जिला उद्योग केंद्रों को कॉरपोरेट रूप देने की योजनाQ2 Results: इस हफ्ते 300 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे, लिस्ट में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां; देखें पूरी लिस्टPSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शनLenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमके

₹300 के Defence Stock पर ब्रोकरेज पॉजिटिव, 27% अपसाइड का टारगेट; 5 साल में दिया 1236% रिटर्न

मिराए एसेट शेयरखान (Sharekhan) डिफेंस सेक्टर के दिग्गज स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है।

Last Updated- March 26, 2025 | 5:09 PM IST
Hindustan Aeronautics HAL Stock

Defence Stock to buy: घरेलू शेयर बाजारों में पिछले एक सप्ताह के दौरान जोरदार रिकवरी देखने को मिली है। बाजार में इस हालिया तेजी से नवंबर 2024 के बाद पहली बार शेयरों के चढ़ने/गिरने का रेश्यो (ADR) 1 को पार कर गया। मार्च में यह रेश्यो 1.2 पर पहुंच गया है, जो जून 2024 के बाद से सबसे अधिक एडीआर है। पिछले वीक की तेजी काफी हद तक सौदेबाजी की को​शिश और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की फिर से लौटने की उम्मीदों से आई थी। हालांकि, इस बढ़त के बावजूद बाजार में तेजी के रहने को लेकर संदेह बना हुआ है। बाजार के जानकारों का मानना है कि मौजूदा उछाल अस्थायी तेजी हो सकती है। अप्रैल की शुरुआत में लागू होने वाले जवाबी शुल्क का प्रभाव अनिश्चित बना हुआ है। बाजार एक डबल बॉटम बना सकते हैं, जहां वे निचला स्तर छुएंगे, मजबूत होने से पहले फिर से निचले स्तर तक जाएंगे।

मार्केट में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Sharekhan) डिफेंस सेक्टर के दिग्गज स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज ने डिफेन्स ऑर्डर फ्लो को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से हालिया मंजूरियों को देखते हुए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर ‘BUY‘ रेटिंग दी है।

Bharat Electronics: टारगेट प्राइस ₹380| रेटिंग BUY| अपसाइड 27%|

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 380 रुपये का टारगेट प्राइस (TP) दिया है। इस तरह से शेयर आगे चलकर 27% का अपसाइड दिखा सकता है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 300 रुपये पर बंद हुए। जबकि बुधवार को यह 0.18% चढ़कर 300.55 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो यह अपने हाई से फिलहाल 12% नीचे चल रहा है। हालांकि, पिछले एक महीने में यह 18% चढ़ गया है। जबकि बीते तीन और छह महीने में 2% और 4% चढ़ा है। शेयर ने पिछले एक साल में 51.33% और दो साल में 230% का रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का 52 वीक हाई 340.35 रुपये और 52 वीक लो 195.95 रुपये है। कंपनी का टोटल मार्केट कैप 2,19,695 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज ने क्यों दी शेयर खरीदने की सलाह?

ब्रोकरेज के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के लिए 54,000 करोड़ रुपये के मॉडर्नाइजेशन प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इससे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के आर्डर इनफ्लो में वृद्धि देखने को मिल सकती है।

ब्रोकरेज ने कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने वित्त वर्ष 2024-2025 की चौथी तिमाही में महत्वपूर्ण ऑर्डर के दम पर 17000 करोड़ रुपये का सालाना ऑर्डर फ्लो दर्ज किया है। मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन के कारण बीईएल को वित्त वर्ष 2024-2025 (क्यूआरएसएएम के बिना) में 25,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर इनफ्लो की उम्मीद है।

इसके अलावा एवियोनिक्स पैकेज, लंबी दूरी के रडार और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम से बीईएल के लिए 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का सालाना ऑर्डर सुनिश्चित होगा।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Real Estate की ₹40,000 करोड़ की खबर, पढ़ें DLF का बड़ा एलान

Real Estate की ₹40,000 करोड़ की खबर, पढ़ें DLF का बड़ा एलान

लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को मिला ₹15,000 करोड़ का ग्लोबल मेगा ऑर्डर, स्टॉक मूवमेंट पर रखें नजर

 

 

 

First Published - March 26, 2025 | 10:39 AM IST

संबंधित पोस्ट