Enbee Trade & Finance Ltd ने अपने शेयरों का पहला स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) घोषित किया है। इस कदम का मकसद यह है कि कंपनी के शेयर ज्यादा लोगों की पहुंच में आ सकें और मार्केट में इनकी लिक्विडिटी यानी तरलता बढ़े। कंपनी ने अपने हर ₹10 के एक शेयर को अब ₹1 के 10 शेयरों में बांटने का फैसला लिया है।
11 अप्रैल को होगा स्टॉक स्प्लिट
पहले कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 4 अप्रैल 2025 तय की थी, लेकिन बाद में इसे बदलकर अब 11 अप्रैल 2025 कर दिया गया है। इसी दिन से स्टॉक स्प्लिट का असर दिखेगा यानी जिनके पास इस तारीख तक शेयर होंगे, उन्हें 10 नए शेयर मिलेंगे। ये फैसला 15 मार्च 2025 को हुई ईजीएम (EGM) में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद लिया गया।
मार्केट कैप और शेयर की स्थिति
Enbee Trade & Finance एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जिसकी मार्केट कैप ₹47.91 करोड़ है। 9 अप्रैल 2025 को कंपनी का शेयर बीएसई पर ₹9.20 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से 4.96% की गिरावट दर्शाता है। पिछले 1 हफ्ते में शेयर 15% और दो हफ्तों में 26% ऊपर चढ़ा है। हालांकि, पिछले 1, 2, 3 और 5 सालों में यह क्रमशः 3%, 19%, 66% और 71% गिर चुका है।
क्या होता है स्टॉक स्प्लिट?
स्टॉक स्प्लिट तब किया जाता है जब कंपनी अपने शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटती है ताकि ज्यादा निवेशक उसमें निवेश कर सकें। इससे शेयर की कीमत कम होती है लेकिन निवेशक के पास कुल मूल्य वही रहता है, बस शेयरों की संख्या बढ़ जाती है।