facebookmetapixel
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ाया

NBCC के शेयर 10% से ज्यादा उछले; जानें क्या है इस तेजी की वजह

28 अगस्त 2024 तक बीएसई पर एनबीसीसी का बाजार पूंजीकरण 33,930 करोड़ रुपये है।

Last Updated- August 28, 2024 | 8:26 PM IST
NBCC Ltd targets to reach a consolidated order book of Rs 1 lakh crore by March next year NBCC के CMD ने कंपनी के लक्ष्य का खुलासा किया, साथ ही बताया कि कंपनी कैसे इस लक्ष्य को पूरा करेगी।

बुधवार को नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) के शेयरों में जोरदार बढ़त हुई। कंपनी के शेयर इंट्रा-डे ट्रेडिंग में 10.27 प्रतिशत बढ़कर 195.90 रुपये पर पहुंच गए, जो इसके 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 198.25 रुपये से सिर्फ 2.35 रुपये कम है।

एनबीसीसी के शेयरों में इस तेजी का कारण कंपनी की हालिया घोषणा है, जिसमें कहा गया है कि बोर्ड की बैठक शनिवार, 31 अगस्त, 2024 को होने वाली है। इस बैठक में इक्विटी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

एनबीसीसी ने बीएसई को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी 31 अगस्त 2024 को होने वाली बोर्ड बैठक में, अन्य मामलों के साथ-साथ, बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। यह बोनस शेयर किस अनुपात में दिए जाएंगे, इसका फैसला बोर्ड करेगा और यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा। इस प्रक्रिया के लिए कंपनी अपने रिजर्व फंड का उपयोग करेगी।

एनबीसीसी (इंडिया) पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, जो आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) के अंतर्गत आती है। कंपनी तीन प्रमुख क्षेत्रों में काम करती है: प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, रियल एस्टेट, और इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन।

28 अगस्त 2024 तक बीएसई पर एनबीसीसी का बाजार पूंजीकरण 33,930 करोड़ रुपये है। यह सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी बीएसई 500 इंडेक्स का हिस्सा है। बीएसई के विश्लेषकों के अनुसार, इस नवरत्न कंपनी के शेयर ने इस साल की शुरुआत से अब तक 129.98 प्रतिशत की बढ़त दी है, जबकि इसी अवधि में सेंसेक्स में 13.03 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

एनबीसीसी शेयरों का ऐतिहासिक प्रदर्शन:

एनबीसीसी के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन महीनों में एनबीसीसी के शेयर 35.52 प्रतिशत, पिछले छह महीनों में 42.12 प्रतिशत और पिछले एक साल में 269.77 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर चुके हैं।

यह नवरत्न पीएसयू स्टॉक पिछले दो सालों में 456.51 प्रतिशत, पिछले पांच सालों में 422.50 प्रतिशत, और पिछले 10 सालों में 568.44 प्रतिशत की बड़ी बढ़त दे चुका है।

आज बाजार बंद होने तक, एनबीसीसी के शेयर बीएसई पर 10.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 195.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि इसका पिछला बंद भाव 177.65 रुपये था। इसी समय, एनएसई पर एनबीसीसी के शेयर 9.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 195 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि पिछला बंद भाव 177.64 रुपये था।

First Published - August 28, 2024 | 8:26 PM IST

संबंधित पोस्ट