facebookmetapixel
Income Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका

NBCC के शेयर 10% से ज्यादा उछले; जानें क्या है इस तेजी की वजह

28 अगस्त 2024 तक बीएसई पर एनबीसीसी का बाजार पूंजीकरण 33,930 करोड़ रुपये है।

Last Updated- August 28, 2024 | 8:26 PM IST
NBCC Ltd targets to reach a consolidated order book of Rs 1 lakh crore by March next year NBCC के CMD ने कंपनी के लक्ष्य का खुलासा किया, साथ ही बताया कि कंपनी कैसे इस लक्ष्य को पूरा करेगी।

बुधवार को नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) के शेयरों में जोरदार बढ़त हुई। कंपनी के शेयर इंट्रा-डे ट्रेडिंग में 10.27 प्रतिशत बढ़कर 195.90 रुपये पर पहुंच गए, जो इसके 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 198.25 रुपये से सिर्फ 2.35 रुपये कम है।

एनबीसीसी के शेयरों में इस तेजी का कारण कंपनी की हालिया घोषणा है, जिसमें कहा गया है कि बोर्ड की बैठक शनिवार, 31 अगस्त, 2024 को होने वाली है। इस बैठक में इक्विटी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

एनबीसीसी ने बीएसई को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी 31 अगस्त 2024 को होने वाली बोर्ड बैठक में, अन्य मामलों के साथ-साथ, बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। यह बोनस शेयर किस अनुपात में दिए जाएंगे, इसका फैसला बोर्ड करेगा और यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा। इस प्रक्रिया के लिए कंपनी अपने रिजर्व फंड का उपयोग करेगी।

एनबीसीसी (इंडिया) पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, जो आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) के अंतर्गत आती है। कंपनी तीन प्रमुख क्षेत्रों में काम करती है: प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, रियल एस्टेट, और इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन।

28 अगस्त 2024 तक बीएसई पर एनबीसीसी का बाजार पूंजीकरण 33,930 करोड़ रुपये है। यह सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी बीएसई 500 इंडेक्स का हिस्सा है। बीएसई के विश्लेषकों के अनुसार, इस नवरत्न कंपनी के शेयर ने इस साल की शुरुआत से अब तक 129.98 प्रतिशत की बढ़त दी है, जबकि इसी अवधि में सेंसेक्स में 13.03 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

एनबीसीसी शेयरों का ऐतिहासिक प्रदर्शन:

एनबीसीसी के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन महीनों में एनबीसीसी के शेयर 35.52 प्रतिशत, पिछले छह महीनों में 42.12 प्रतिशत और पिछले एक साल में 269.77 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर चुके हैं।

यह नवरत्न पीएसयू स्टॉक पिछले दो सालों में 456.51 प्रतिशत, पिछले पांच सालों में 422.50 प्रतिशत, और पिछले 10 सालों में 568.44 प्रतिशत की बड़ी बढ़त दे चुका है।

आज बाजार बंद होने तक, एनबीसीसी के शेयर बीएसई पर 10.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 195.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि इसका पिछला बंद भाव 177.65 रुपये था। इसी समय, एनएसई पर एनबीसीसी के शेयर 9.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 195 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि पिछला बंद भाव 177.64 रुपये था।

First Published - August 28, 2024 | 8:26 PM IST

संबंधित पोस्ट